सीकर में बिजली विभाग कार्यलय पर प्रदर्शन: ठेकेदार बोले- कार्य बहिष्कार लगातार जारी रहेगा, विभाग पर भेदभाव में आरोप लगाए – Sikar Headlines Today News
कॉन्ट्रेक्टर वेलफेयर सोसाइटी, सीकर की ओर से अनेक मांगों को लेकर अजमेर विद्युत वितरण निगम कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। ठेकेदारों ने बिजली विभाग पर उनके साथ हो रहे लगातार भेदभाव के आरोप लगाए।
.
विद्युत विभाग के प्रबंध निदेशक को ज्ञापन सौंपते हुए ठेकेदार।
सीकर सर्किल के ठेकेदार नरेंद्र यादव ने बताया कि काफी लंबे समय से ठेकेदारों के साथ हो रहे भेदभाव से जिले के सभी ठेकेदार परेशान है। इसकी सूचना ठेकेदारों द्वारा पहले भी कई बार निगम को देकर अवगत कराया जा चुका है लेकिन ठेकेदारों की कोई सुनवाई नहीं हो रही।
बैठक में चर्चा करते हुए ठेकेदार।
ठेकेदारों ने चेतावानी देते हुए कहा कि जब-तक ठेकेदारों की सुनवाई नहीं की जाएगी और मांगे नहीं मानी जाएगी तब-तक ठेकेदारों द्वारा कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। जिसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी। इस मौके पर नरेन्द्र यादव, गोपालसिंह शेखावत, मुकेश बाजिया, हरिराम गढवाल, हरफूल, खेताराम, संदीप, प्रवीण व समस्त CLRC के ठेकेदार मौजूद रहे।
इन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन
- लेबर रेट BSR-2024 लागू करवाया जाए।
- TN-439 में कार्य आदेश जारी किए जाएं।
- TN-446 को जिले वाइज प्राप्त रेट के अनुसार लागू किया जाए या TN-446 को निरस्त कर BSR-2024 पर वापस टेंडर कराए जाएं।
- जब तक TN-446 लागू नहीं हो या निरस्त नहीं हो जाता तब-तक TN-439 की रेट के अनुसार कार्य आदेश जारी किए जाएं।