सीआरपीएफ के जवानों ने किया योग: रिजर्व पुलिस बल की ओर से हुआ आयोजन – Jaipur Headlines Today News

10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शुक्रवार को जयपुर में तैनात ए/221 वाहिनी के रिजर्व पुलिस बल की ओर से विद्याधर नगर (वी०एस.) स्थित कैल्प में योग की क्रियाएं की गई। जिसमें ब्रह्मकुमारीज, माउण्ट आबू, राजस्थान के जयपुर से पहुंची गुरु मती दिप्ती दी

.

उन्होंने बताया कि योग का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य, मन, शरीर और आत्मा की शारीरिक स्वास्थ्य फिटनेस प्रदान करना है। यह हमारे शरीर को तरोताजा भी करता है और हमें शांत भी रखता है। सभी जवानों ने योग में बढ़ चढ़ कर भाग लिया और इस अवसर पर ए/221 वाहिनी (वीएस) के रिजर्व पुलिस बल के समवाय अधिकारी बाबूलाल यादव और अधिनस्थ अधिकारी तय अन्य जवान औप उनके परिवार के लोग शामिल हुए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button