सावर में मार्बल माइंस में पैर फिसलने से गिरा मजदूर: अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, 20 सालों से काम कर रहा था – kekri Headlines Today News

केकड़ी जिले के सावर कस्बे के तिरुपति मार्बल माइंस में काम करने समय एक मजदूर की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने शव को बाहर निकालकर देवली अस्पताल पहुंचाया, जहां पर मजदूर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जसवन्तपुरा निवासी रणजीत (48) पुत्र रामा गुर्जर मं

.

इसके बाद साथी मजदूर उसे घायल हालत में देवली अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई। मृतक के मार्बल पत्थर से गिरने से सिर में चोट आ गई। सूचना मिलने पर सावर थाना प्रभारी सुमन चौधरी भी मौके पर पहुंच गई।

सावर थाना प्रभारी सुमन चैधरी ने बताया कि मृतक का बुधवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। फिलहाल मृतक का शव देवली अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। मृतक रणजीत गुर्जर के एक लड़का विजय व एक लड़की किरण है। मृतक करीब 20 साल से तिरुपति मार्बल माईन्स में वायरसा चलाने का काम करता था। बताया जाता है कि खदान में काम करते समय सेफ्टी उपकरणों का उपयोग नही किया जाता है। मजदूरों के पास सेफ्टी उपकरण नही होने से मजदूर बिना सेफ्टी उपकरणों के काम करते है। खदान संचालक की ओर से खनिज विभाग के नियमों का पालन नहीं करने से हादसा हो गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button