सारा से ब्रेकअप के बाद सिंगल हैं कार्तिक आर्यन: बोले, ‘डरा-डरा घूम रहा हूं, मैं प्यार में अनलकी रहा हूं’; अनन्या से भी जुड़ा था नाम Headlines Today Headlines Today News
54 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कार्तिक आर्यन ने एक इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ के बारे में बात की है। उन्होंने खुद को प्यार में अनलकी कहा है। कार्तिक ने ये भी कहा है कि वो फिलहाल सिंगल हैं। कार्तिक का नाम सारा अली खान, अनन्या पांडे से जुड़ चुका है।
राज शमानी के यूट्यूब इंटरव्यू में कार्तिक ने कहा, ‘मेरी पर्सनल लाइफ पर एक समय काफी बात हुई थी। तब से आज तक वही चल रहा है। मैं तो प्राइवेटली भी डेट नहीं कर रहा हूं। अभी तो डरा डरा घूम रहा हूं।’
कार्तिक आर्यन 33 साल के हैं।
प्यार में अनलकी रहा हूं: कार्तिक
कार्तिक ने आगे कहा, ‘आप फेमस होने के बाद कम लोगों से मिलते हैं। इसकी वजह काम में बिजी होना होता है। आप खूब पैसा कमाते हैं, फेमस होते हैं लेकिन एक बात पक्की है कि आप प्यार खरीद नहीं सकते हैं। मैं किसी को डेट नहीं कर रहा। मुझे रोमांटिक हीरो भी कहा गया लेकिन मैं प्यार में अनलकी रहा हूं। मैं चाहता हूं कि मुझे जब भी प्यार हो, सही व्यक्ति मिले।’
कार्तिक और सारा का रिश्ता फिल्म ‘लव आज कल’ के सेट से शुरू हुआ था।
सारा अली खान से हुआ था ब्रेकअप
फिल्म ‘लव आज कल’ की शूटिंग के दौरान कार्तिक और सारा ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। हालांकि, कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था।
सारा ने ‘कॉफी विद करण 8’ में बिना नाम लिए कार्तिक को डेट करने की बात कबूली थी। इसके बाद अब कार्तिक आर्यन ने एक इंटरव्यू में बिना सारा का नाम लिए कहा था कि कोई रिश्ता क्यों खत्म हुआ ये पब्लिक प्लेटफॉर्म पर चर्चा का विषय नहीं होना चाहिए।
कार्तिक ने कहा था कि उन्हें अपने पुराने रिश्तों पर बात करना पसंद नहीं है। ना ही ये बताना पसंद है कि उनका ब्रेकअप क्यों हुआ था। सारा से अलग होने के बाद फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ की शूटिंग के समय कार्तिक का नाम अनन्या से जुड़ा था।
‘चंदू चैंपियन’ में कार्तिक मुरलीकांत पेटकर के रोल में दिखाई देंगे।
‘चंदू चैंपियन’ में नजर आएंगे कार्तिक
कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का डायरेक्शन कबीर खान ने किया है।
इस फिल्म की कहानी मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। मुरलीकांत पेटकर इंडिया के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं, जिन्होंने 1970 राष्ट्रमंडल खेलों में और फिर 1972 में जर्मनी में हुए पैरालिंपिक में देश का नाम रोशन किया था।