सामूहिक विवाह सम्मेलन में 20 जोड़े बंधे विवाह बंधन में: निवाई विधायक समेत गणमान्य अतिथियों ने नव दंपती को दिया आशीर्वाद – Tonk Headlines Today News

रैगर समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह की प्रक्रिया पूरी करते जोड़े।
रैगर समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ हुआ। इसमें 20 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। इनको गेस्ट के रूप में आए निवाई के विधायक हीरालाल चौधरी, टोंक के पूर्व विधायक अजित सिंह मेहता, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद बैरवा आदि ने वर-वधुओं
.
रैगर समाज के मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार कराडिया ने बताया कि स्वामी जीवाराम आत्माराम लक्ष्य वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर निशुल्क रैगर समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ।

रैगर समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में मंच पर बैठे अतिथि
इसमें सुबह 7 बजे से जिला मुख्यालय स्थित घंटाघर से वर घोड़ियों पर और वधु केंटर में सवार होकर निकासी के रूप में सुभाष बाजार, बड़ाकुआं होते हुए सवाईमाधोपुर रोड़ स्थित सामहिक विवाह स्थल पर पहुंचे , निकासी का शहरवासियों ने जगह-जगह जलपान एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया । निकासी में 5 भामाशाह भी घोडिय़ो पर सवार होकर चल रहे थे।
बाराती नाचते-गाते बैण्ड-बाजो के साथ चल रहे थे। सम्मेलन में 20 जोड़े परिण्य सूत्र में बंधें। ये जोड़े टोंक, सवाईमाधोपुर, जयपुर, कोटा, बूंदी, अजमेर, भीलवाड़ा जिलों से शामिल हुए।

सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल हुए रैगर समाज के लोग।
सम्मेलन में अतिथि के रूप में निवाई-पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीतसिंह मेहता, कांगे्रस जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा, पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन, अखिल भारतीय रैगर महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एसके मोहनपुरिया, अखिल भारतीय रैगर महासभा के जिलाध्यक्ष शंकरलाल हाथीवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिराम परसोया, डॉ. भूषण सालोदिया, हंसराज फागणा, चिरोंज सरपंच कमलेश खमोखरिया, पूर्व प्रधान शंकुतला वर्मा, पूर्व सभापति गणेश माहुर ने शिरकत की।
निवाई-पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा ने इस मौके पर कहा कि नव दंपतियों की
आज से जीवन की नई शुरूआत होगी। सात वचन लेने मात्र से औपचारिकता नहीं है, बल्कि इसे जीवन पर्यन्त तक निभाना ही मूल कर्तव्य होगा।
विधायक वर्मा ने कहा कि समाज के विकास के लिए बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने होगी। शिक्षा को बढ़ावा देना होगा। कुरीतियों को छोड़ना पड़ेगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष मेहता ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को एकजुट रखने समेत शादियों में होने वाले फिजूल खर्चे को बचाता है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा ने कहा कि समाज में गरीब तबके के लिए ऐसे आयोजन वरदान साबित हो रहे है, जो सामूहिक रूप से अपनी कन्याओं का कन्यादान कर पुण्य कमा रहे है।
सम्मेलन समिति द्वारा नवदम्पतियों को उपहार के रूप में बैड़, बर्तन एवं रोजमर्रा के काम आने वालें उपहार भेंट किया।
इस अवसर पर सम्मेलन समिति के धमेन्द्र सालोदिया, जयनारायण वर्मा, बजरंगलाल वर्मा, मीडिया प्रभारी मुकेश कराडिया, हनुमान प्रासद वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, रामपाल जैलिया, नोरतमल वर्मा, चेतन वर्मा सहित समाज के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।