साढ़े छह किलो अफीम के साथ को पकड़ा: कार में सीक्रेट बॉक्स बनाकर उसमें छुपाकर ले जा रहे थे, ओम बन्ना के पास पकड़े गए – Pali (Marwar) Headlines Today News
पाली पुलिस ने शनिवार देर रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब साढ़े छह किलो अफीम के साथ दो युवकों को पकड़ा है। कार में बने सीक्रेट बॉक्स में आरोपियों ने अफीस छुपा रखी थी। DST और रोहट टीम ने शनिवार देर रात को ओम बन्ना के निकट कार्रवाई की। पकड़े गए अफीम की ब
.
जानकारी के अनुसार DST टीम को इनपुट मिले थे एक कार में अवैध रूप से अफीम लाई जा रही है। जिसकी सप्लाई पाली या जोधपुर में होने है। इसको लेकर टीम एक्टिव हो गई और देर रात को ओम बन्ना के निकट कार को रोका। उसमें दो युवक सवार थे। जिनसे पूछताछ की तो वे घबरा गए। इस पर उन्हें रोहट थाने ले गए। जहां काफी देर बाद भी कार में मादक पदार्थ नहीं मिला। आखिरकार पुलिस को कार के बम्पर के नीचे एक गुप्त बॉक्स बनाया हुआ मिला। उसे खोलकर तलाशी ली तो उसमें अफीम मिली। पकड़ी गई अफीम की बाजार कीमत करीब आठ से नौ लाख रुपए बताई जा रही है।
नेपाल से आई सप्लाई
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी यह सप्लाई नेपाल से लेकर आए है। आरोपी यह मादक पदार्थ किससे खरीदकर लाए और पाली-जोधपुर में किसके यहां सप्लाई देने जा रहे है। इसको लेकर पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ करेगी। फिलहाल रोहट थाने में कार्रवाई जारी है।