साउथ अफ्रीका vs इंडिया विमेंस वनडे: मंधाना ने लगातार दूसरे मैच में शतक लगाया, हरमनप्रीत की भी सेंचुरी, 326 रन का टारगेट
- Hindi Headlines Today News
- Sports
- Smriti Mandhana; India Women Vs South Africa ODI Match Update | Harmanpreet
बेंगलुरु2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भारत की महिला क्रिकेट टीम ओपनिंग बैटर स्मृति मंधाना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में सेंचुरी लगाई।
मंधाना ने बुधवार को बेंगलुरु में खेले जा रहे दूसरे वनडे में 136 रन की पारी खेली। पहले वनडे में मंधाना ने 117 रन की पारी खेली थी। आज के मैच में कप्तान हरमनप्रीत ने भी शतक लगााया। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 326 रन का टारगेट दिया है। भारतीय टीम ने पहली बार वनडे क्रिकेट में घरेलु मैदान पर 300 का आंकड़ा पार किया।
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 3 विकेट पर 325 रन बनाए। रन चेज कर रही साउथ अफ्रीका के 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं और स्कोर अभी 100 भी नहीं पहुंच पाया है।
स्मृति मंधाना का दोहरा प्रदर्शन
मंधाना ने 120 गेंदों पर 136 रन की पारी खेली। उन्होंने 18 चौके और 2 सिक्स लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 113 का था। इसके बाद साउथ अफ्रीका जब बैटिंग करने उतरी, तब मंधाना ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया। मंधाना ने साउथ अफ्रीका की टॉप ऑर्डर बैटर सून लुस का विकेट लिया। मंधाना की गेंदपर विकेटकीपर ऋचा घोष ने उनका कैच पकड़ा। लुस सिर्फ 12 रन बना सकीं।
स्मृति मंधाना ने वनडे में छठा अर्धशतक लगाया।
हरमनप्रीत कौर का भी शतक
मुकाबले में 23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 100/2 था और तब हरमनप्रीत कौर ने मंधाना के साथ मिलकर साउथ अफ्रीका पर फिर अटैक किया। साउथ अफ्रीका ने फील्डिंग में भी लापरवाही बरती जबकि कई बार उनकी गेंदबाजी भी खराब रही। इसका फायदा उठाते हुए हरमनप्रीत कौर ने आखिरी ओवर में अपना छठा शतक भी पूरा किया, उन्होंने नाबाद 88 बॉल में 103 रन बनाए। ऋचा घोष 25 रन पर हरमनप्रीत के साथ नाबाद रही।
स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत के बीच 171 रन की साझेदारी भी हुई
साउथ अफ्रीका वनडे के बाद टेस्ट खेलेगा
साउथ अफ्रीका विमेंस टीम भारत के दौरे पर है। अभी दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज जारी है। दोनों टीमें अभी 3 टी-20 और एक टेस्ट मैच भी खेलेंगी।
Source link Headlines Today Headlines Today News