सांसद चौधरी को सौंपा ज्ञापन – Ajmer Headlines Today News

मांगलियावास| चम्मालीसा जाट समाज संस्था मांगलियावास में रविवार को अध्यक्ष छोटू डिया की सदारत में विशेष बैठक आयोजित की गई। आयोजित चम्मालीसा जनरल मीटिंग में 275 जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में चम्मालीसा जाट समाज संस्था के सर्वांगीण विकास हेतु 30 ला
.
इन क्रियान्विति के लिए चम्मालीसा जाट समाज संस्था के 21 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने रविवार शाम 5 बजे किशनगढ़ में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी का स्वागत कर ज्ञापन दिया। इसके साथ ही नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा का अभिनंदन कर बजट आवंटन के लिए ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष छोटू डिया, सचिव छोटू राम जाखड़, शिवराज चौधरी, दिलीप चौधरी, रामदेव पुनिया सहित अन्य मौजूद थे।