सहेली के फोन से खींच रही थी फोटो, करने लगी तांकझांक, मैसेज में दिखी ऐसी चीज, टूट गया लड़की का दिल!
Headlines Today News,
जब 3 दोस्तों का ग्रुप होता है, तो एक बात तय होती है, वो ये कि उनमें से दो ज्यादा क्लोज़ होते हैं और किसी एक की टांग सबसे ज्यादा खींची जाती है. पर दोस्ती बेहद नजदीकी होती है, उनमें कोई बैर, छुपी हुई बातें, या मतभेत नहीं होते. मगर कई बार जब ऐसा होने लगता है तो दोस्ती टूट जाती है. हाल ही में एक लड़की (Girl find friends gossiping about her) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया कि उसे जब अपनी सहेलियों से जुड़ा चौंकाने वाला राज पता चला, तो उसका दिल टूट गया. उसने सहेली के फोन में खुद से जुड़ी एक बात पढ़ ली.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट के ग्रुप r/TwoHotTakes पर हाल ही में एक 23 साल की लड़की ने अपनी सहेलियों से जुड़ी ऐसी बात बताई, जिसे जानने के बाद उसका दिल टूट गया और वो दोस्ती खत्म करने के बारे में सोच रही है. @Dimplesinthedark नाम की इस यूजर ने बताया कि उसकी दो सहेलियां हैं, गैबी और शेली. तीनों कॉलेज के दिनों में रूममेट्स थीं और ग्रैजुएशन के बाद भी एक ही शहर में रहा करती थीं. तीनों के बीच ही काफी अच्छी दोस्ती थी, पर उसे ये पता था कि गैबी और शेली ज्यादा अच्छी सहेलियां हैं. हालांकि, उसे इस बात से कोई परेशानी नहीं थी.
लड़की का पोस्ट रेडिट पर वायरल हो रहा है. (फोटो: Reddit)
तीन सहेलियों में पड़ी फूट
शेली की शादी हो रही थी और गैबी मेड ऑफ ऑनर थी, जबकि पोस्ट लिखने वाली लड़की कई ब्राइड्समेड में से एक थी. लड़की ने अपने पोस्ट में लिखा- वीकेंड पर मैं और शेली मार्केट गए थे, जहां से उसे अपनी शादी के लिए ड्रेस देखनी थी. गैबी को अचानक ऑफिस जाना पड़ गया, इसलिए वो साथ नहीं चल सकी. लड़की ने आगे कहा कि जब शेली ड्रेस ट्राय कर रही थी, तो उसने कहा कि वो उसकी तस्वीरें खींच दे, जिससे वो उन्हें अपनी मां और गैबी को भेज सके. वो कैमरा तैयार कर रही थी, तभ अचानक गैबी का एक मैसेज आया. कैमरे का बटन दबाते-दबाते, गलती से लड़की ने मैसेज के विंडो पर क्लिक कर दिया और मैसेज खुल गया. उसमें उसे उसी की एक तस्वीर नजर आई, जिसे उसने सुबह खींचा था. उस तस्वीर को लेकर गैबी और शेली उसका मजाक बना रहे थे. उसे ये पढ़कर हैरानी हुई. उसने ये जानने की उत्सुक्ता होने लगी कि वो लोग उसके बारे में क्या बातें करते हैं.
लड़की को चैट में दिखे हैरान करने वाले मैसेज
लड़की ने चैट में अपना नाम सर्च किया, और उससे जुड़ी बातों को पढ़ने लगी. उसकी कई तस्वीरें, जिसमें वो अकेले, उसके बॉयफ्रेंड या मां के साथ है, उस पर्सनल चैट में थी. दोनों उसके बालों का, उसके लुक्स का और उसके खाने के तरीके का मजाक बना रही थीं. लगभग 1 सालों से ऐसा चल रहा था. शेली तब तक अपनी ड्रेस को चेंज कर रही थी. उसे नहीं पता था कि उसका फोन लड़की ने देख लिया है. लड़की को मैसेज पढ़कर रोना आ गया. उसने दुकान से एक कर्मी को फोन पकड़ाया और वहां से बिना कुछ बोले चली गई. घर जाकर वो खूब रोई. कुछ घंटों बाद शेली का मैसेज आया और उसने पूछा कि वो कहां चली गई थी. उसके बाद उसने कॉल भी किया और नाराजगी जताई कि लड़की ने यूं जाकर ठीक नहीं किया.
लड़की ने लोगों से मांगी राय
तब जाकर लड़की ने शेली को सब कुछ बता दिया. उसने बताया कि चैट पढ़ने के बाद वो बेहद दुखी है. माफी मांगने की जगह शेली उसके ऊपर ये कहकर क्रोधित होने लगी कि उसने उसकी पर्सनल स्पेस में दखल दी है और उसे यूं पर्सनल मैसेज नहीं पढ़ने चाहिए थे. दोनों की दोस्ती खत्म होने के कगार पर आ गई. तब लड़की ने अन्य यूजर्स से पूछा कि क्या उसने वहां से बिना बताए आकर और मैसेज पढ़कर गलत किया? लोगों ने उसका सपोर्ट किया और कहा कि सच पता लगने के बाद वहां पर रहना या शेली और गैबी से दोस्ती बरकरार रखना गलत होगा.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 14:27 IST