ससुर की अंत्येष्टि में कोटा आ रहे दामाद की हादसे में मौत, पत्नी-बेटा गंभीर घायल – Kota Headlines Today News

कोटा-जयपुर नेशनल हाइवे-52 पर हिंडौली थाना क्षेत्र में शनिवार अलसुबह 4 बजे दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। हिंडौली बाईपास पर भोजपुरा में एक होटल के पास ट्रक और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि एक युवक की वहीं मौत हो गई, जबकि उसकी
.
घायलों को एंबुलेंस से तुरंत हिंडौली अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया, वहां से कोटा एमबीएस अस्पताल लाया गया। मृतक युवक अपने ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पत्नी व बच्चों के साथ कोटा जा रहे थे। हादसा सड़क के बीच होने से हाइवे पर जाम लग गया। हिंडौली पुलिस ने पहुंचकर जाम खुलवाया।
सीआई पवन मीणा ने बताया कि सीए रजत रस्तोगी, उनकी पत्नी अनुभा रस्तोगी और बेटा अथर्व मुंबई से बीती रात को फ्लाइट से जयपुर आए थे। जयपुर में उन्होंने कार ली और कोटा के लिए रवाना हुए। रजत के ससुर की शुक्रवार को मौत होने पर वे कोटा में दाह संस्कार में शामिल होने आ रहे थे। उनकी कार हिंडौली बाईपास पर भोजपुरा के आसपास पहुंची।
इसी दौरान कार की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में 40 वर्षीय रजत रस्तोगी सीए कार में बुरी तरह फंस गए और उनकी वहीं मौत हो गई। वहीं, उनकी पत्नी अनुभा रस्तोगी (38), बेटा अथर्व (9) और चालक घायल हो गए। उनको अस्पताल में भर्ती करवाया है। घायल कार चालक कुलदीप कोटा में डीसीएम बॉम्बे योजना निवासी है। दिवंगत हुए सीए रजत रस्तोगी पुत्र भगवतीप्रसाद रस्तोगी अलवर निवासी थे और उनका पीहर कोटा के भीमगंजमंडी में है।