सवाई माधोपुर में गौड सनाड्य ब्राह्मण समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन: 16 जून को आलनपुर स्थित एक गार्डन में 11 जोड़े लेगे फेरे – Sawai Madhopur Headlines Today News
सवाई माधोपुर में गौड सनाड्य ब्राह्मण समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
सवाई माधोपुर में गौड सनाड्य ब्राह्मण समाज की ओर सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह सामूहिक विवाह सम्मेलन 16 जून को लक्ष्मी मैरिज गार्डन में आयोजित किया जाएगा। जिसमें गौड ब्राह्मण समाज के 11 जोड़े विवाह बंधन में बंधेगे।
.
आयोजन समिति के हनुमान शर्मा ने बताया कि गौड सनाड्य ब्राह्मण समाज की ओर से हर साल की तरह साल भी सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित जा रहा है। जिसमें विवाह के लिए निशुल्क रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। अब तक कुल 11 जोड़ो का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। आयोजन समिति के चन्दू शर्मा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा के साथ होगी। आयोजन समिति के श्याम शर्मा ने बताया कि कलश यात्रा 16 जून सुबह 7.30 बजे से शुरु होगी। जो कि लक्ष्मी मैरिज गार्डन पहुंचेगी। आयोजन समिति के सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि रविवार को सुबह 9 बजे महिला संगीत आयोजित किया जाएगा। जिसमें समाज के समाज की महिलाएं अपनी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। आयोजन समिति के गणेश शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह 11 बजे निकासी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। समिति से जुड़े अजय कुमार शर्मा ने बताया कि दोपहर 2 बजे सभी जोड़ो का पाणिग्रहण संस्कार करवाया जाएगा।
समिति के तुलसीराम शर्मा ने बताया कि शाम पांच बजे विदाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। समिति के चन्द्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस दौरान प्रीतिभोज का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। समिति से जुड़े सुदर्शन भारद्वाज ने बताया कि सभी जोड़ो के ब्रेड, 2, कुर्सी, सेंटर टेबल, ड्रेसिंग टेबल, गद्दा, तकिया, पंखा, 21 बर्जन, दुल्हन का बेस, दुल्हे का सफारी सूट दिया जाएगा। समिति के दिलीप शर्मा ने बताया कि जोड़ो को सिंगारदानी,दीवार घड़ी, सोने का नाक कांटा, LED TV, पायजेब-जोड़ी, चुटकी-जोडी आदि सामान उपहार स्वरूप दिए जाएगे।