सरकार ने CHO भर्ती के पदों में फिर की बढ़ोतरी: अब 5261 पदों पर होगी भर्ती, कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती हुई स्थगित – Jaipur Headlines Today News

राजस्थान के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) भर्ती के पदों में फिर से इजाफा किया है। जिसके बाद अब प्रदेशभर में 5,261 पदों पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती की जाएगी। इसको लेकर चिकित्सा विभाग ने कर्मचारी चयन बोर्ड को अभ

.

दरअसल, राजस्थान सरकार ने 3531 पदों पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती निकली थी। पिछली साल 19 फरवरी को भर्ती परीक्षा का आयोजन भी किया गया था। लेकिन परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद इसे रद्द कर नए सिरे से भर्ती परीक्षा का आयोजन इस साल 3 मार्च को करवाया गया। इस दौरान सरकार ने 963 पदों का इजाफा कर दिया था। ऐसे में कुल 4,494 पदों पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स की भर्ती की जानी थी। लेकिन अब रिजल्ट जारी होने से पहले सरकार ने एक बार फिर 767 पदों का इजाफा किया है। ऐसे में अब प्रदेशभर में 5261 पदों पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स की भर्ती होगी।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि सरकार ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती परीक्षा के पदों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। जिसकी संशोधित विज्ञप्ति जल्द जारी की जाएगी। इसके साथ ही इस महीने के आखिरी सप्ताह या फिर जुलाई के पहले सप्ताह में भर्ती परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए प्रदेशभर से 92 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लेकिन 3 मार्च को आयोजित हुई भर्ती परीक्षा का में 70 हजार 514 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे थे।

इसके साथ ही कर्मचारी चयन बोर्ड ने कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती परीक्षा की तारीख आगे बढ़ने का फैसला किया है। जिसके बाद अब 27 जून को आयोजित होने वाली कनिष्ठ अनुदेशक (रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर टेक्नीशियन) सीधी भर्ती, 29 जून को आयोजित होने वली कनिष्ठ अनुदेशक (फिटर) सीधी भर्ती और 30 जून को आयोजित होने वाली कनिष्ठ अनुदेशक (इलेक्ट्रिशियन) सीधी भर्ती इस साल नवम्बर में आयोजित की जाएगी। जिसका संशोधित भर्ती कैलेंडर कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जल्द जारी किया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button