सरकार के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर किया विरोध-प्रदर्शन: बीजेपी सरकार द्वारा हटाए गए राजीव गांधी युवा मित्रों ने दिया धरना – Tonk Headlines Today News
कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देते तत्कालीन राजीव गांधी युवा मित्र
कांग्रेस सरकार में लगाए गए तत्कालीन राजीव गांधी युवा मित्र बीजेपी सरकार द्वारा हटाने के विरोध में सड़कों पर उतर गए। इन बेरोजगारों ने बुधवार दोपहर को जिला मुख्यालय पर रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ करीब 15 मिनट धरना भ
.
बीजेपी सरकार में बेरोजगार हुए तत्कालीन राजीव गांधी युवा मित्र कप्तान सिंह ने बताया कि पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में राजीव गांधी युवा मित्र की आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में भर्ती निकाली गई थी। राजस्थान से 17000 फॉर्म भरे गए थे। परीक्षा व साक्षात्कार के बाद 5000 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए थे। इसके बाद इनका पुलिस वैरिफिकेशन किया गया जिसमें 98 युवा राजीव गांधी युवा मित्र के लिए टोंक जिले से भी सलेक्ट हुए थे।
इनका कार्य तत्कालीन कांग्रेस सरकार की मंशा के अनुरूप गांव के हर गरीबों तक केंद्र सरकार व राजस्थान सरकार की जन कल्याणकारी योजना का लाभ पहुंचाना था। इसके तहत युवा मित्रों ने प्रत्येक ग्राम पंचायत के प्रत्येक गांव तक गरीब को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का भरसक प्रयास किया। योजनाओं का रजिस्ट्रेशन करवाया, लेकिन राजस्थान में सरकार बदली तो इन युवा मित्रों को नौकरी से हटा दिया गया, जिससे राजस्थान भर के 5 हजार युवा बेरोजगार हो गए।
कलेक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन करते राजीव गांधी युवा मित्र। इन्हें भाजपा सरकार ने हटा दिया।
इसके विरोध में पहले भी 72 दिन तक शहीद स्मारक जयपुर में CM भजन लाल सरकार के खिलाफ धरना दिया, प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के नाम खून से पत्र लिखा अर्धनग्न प्रदर्शन किया। डा. किरोड़ी लाल मीणा के घर के बाहर 9 दिन तक अनशन पर बैठे। फिर जयपुरिया अस्पताल जयपुर के पास पानी की टंकी पर चढ़ गए। उस दौरान सरकार से आश्वासन मिला कि लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद राजीव गांधी युवा मित्रों को फिर से लगा दिया जाएगा। नौकरी जाने के सदमे से कथित रूप से लालसोट (दौसा) निवासी राजकुमार गुप्ता की तो मौत भी गई। उसके बाद भी सरकार ने बहाल नहीं किया। बुधवार को एक बार फिर टोंक में युवा मित्रों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम कलेक्टर को नौकरी की बहाली के लिए ज्ञापन सौंपा।