सब्जी की आड़ में उगाया अवैध गांजा: 118 किलो वजनी पौधे जब्त, कार्रवाई की भनक लगने पर आरोपी फरार – pratapgarh (Rajasthan) Headlines Today News
प्रतापगढ़ के धरियावद में सब्जी के आड़ में अवैध गांजा उगाने का मामला सामने आया है। 118 किलो पौधों को पुलिस जब्त कर लिया। वहीं कार्रवाई की भनक लगने पर आरोपी खेत मालिक फरार हो गया।
.
धरियावद थानाधिकारी कपिल पाटीदार ने बताया कि 20 जून को पेशावर खां आरोपियों की तलाशी के लिए पांचागुड़ा मांडकला गए हुए थे। इसी दौरान रास्ते में बायी तरफ एक खेत में लोहे की जाली लगी हुई थी। जहां भिंडी व गवार की फसल के बीच में गांजे की फसल खड़ी हुई दिखाई दी। जिस पर पुलिस द्वारा आस-पास के लोगों से खेत के मालिक के बारे मे जानकारी ली गई तो ग्रामीणों द्वारा खेत वालिया पुत्र मांगलीया मीणा निवासी मांडकला धरियावद का होना बताया। साथ ही वालिया मीणा द्वारा यह गांजे की फसल बोना बताया। गांजे की फसल में कुछ पौधों पर फुल व डोडिया भी आई हुई थी। जिस पर अवैध गांजे की फसल को पुलिस ने उखाड़ कर 10 कट्टों में भरवा दिया। जिसका वजन किया तो 118 किलो हुआ। मौके पर अवैध गांजे की फसल को जब्त किया। आरोपी वालिया पुत्र मांगलीया मीणा निवासी मांडकला भुराफला धरियावद को घटना का पता लगते ही फरार हो गया। धरियावद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है