सब्जी का ठेला लगाने वाले युवक का अपहरण: बोलेरो में आए 6 बदमाशों ने की वारदात, मारपीट कर 50 किमी दूर छोड़ा – Dungarpur Headlines Today News
सब्जी का ठेला लगाने वाले युवक का अपहरण।
डूंगरपुर के वरदा थाना क्षेत्र के आंतरी कस्बे में शुक्रवार शाम को एक सब्जी का ठेला लगाने वाले युवक के अपहरण का मामला सामने आया है। बोलेरो में आए 6 बदमाश उसे फिल्मी स्टाइल में जबरन गाड़ी में डालकर ले गए। उसके साथ मारपीट की और देर रात 50 किमी दूर गैंजी
.
आंतरी फला जालरी निवासी विपिन पुत्र मोतीलाल डामोर अपनी मां के साथ आंतरी कस्बे में सब्जी का ठेला करता है। शुक्रवार शाम को वह सब्जी के ठेले पर था। उसी समय एक बोलेरो गाड़ी लेकर 6 बदमाश आए। उन्होंने इशारा कर विपिन को अपने पास बुलाया। जैसे ही विपिन उनके पास पहुंचा, बदमाशों ने उसे जबरदस्ती पकड़कर गाड़ी में डाला और मोडी माता रोड की तरफ फरार हाे गए।
वारदात की सूचना मिलने पर आंतरी चौकी के हेड कॉन्स्टेबल संतोष कुमार ने अपनी निजी कार से बदमाशों का पीछा किया। वहीं, वरदा थाना पुलिस ने भी नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। देर रात बदमाश विपिन को गेंजी कलाल घाटा आर फेंककर भाग गए। हेड कॉन्स्टेबल संतोष उसे लेकर वरदा थाने पहुंचे। जहां पीड़ित ने घटनाक्रम बताया।
पीड़ित ने बताया की वह एक बदमाश को थोड़ा सा जानता है। दूसरे बदमाशों के बारे में पता नहीं है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।