‘सबसे रोमांटिक शहर’ के नीचे दबा है कौन सा राज? देखने के लिए अंदर घुसे लोग, मिला सुरंगों का जाल और…

Headlines Today News,

जब दुनिया के सबसे रोमांटिक शहरों की बात होती है तो पैरिस को सबसे ऊपर के स्थान पर रखा जाता है. यहां पर एफिल टावर है, साथ ही अन्य कई ऐसी जगहें हैं, जो बेहद खास और अनोखी हैं. इस वजह से हर साल यहां लाखों लोग घूमने जाते हैं. पर पैरिस का एक दूसरा साइड भी है, जिसके बारे में कोई नहीं बात करता. पैरिस (Paris Catcombs viral video) का ये चेहरा जमीन के नीचे दफ्न है. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग पैरिस शहर के नीचे बने नालों में घुसे. वहां उन्हें सुरंगों का जाल नजर आया और ऐसी चीजें दिखीं, जिसे देखकर उनके होश उड़ गए. इन चीजों में हजारों लोगों के कंकाल भी शामिल थे.

इंस्टाग्राम अकाउंट @adv.joel पर कुछ दिनों पहले एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें कुछ लोग पैरिस (Catcombs in Paris with human bones video) की सड़कों के नीचे जाकर वहां की तलाशी ले रहे हैं. उन्हें वहां सुरंगों का जाल नजर आ रहा है. जैसे ही वो इसके अंदर घुसते हैं, उन्हें अजीबोगरीब चीजें दिखाई पड़ती हैं. पर उनमें सबसे खतरनाक हैं इंसानी कंकाल, जो हजारों की संख्या में वहां पड़े हैं.

FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 15:35 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button