संस्कृत शिक्षा विभाग में पदोन्नति की पात्रता सूची जारी करवाने की मांग – Dholpur Headlines Today News
धौलपुर| राजस्थान संस्कृत शिक्षा विभागीय शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज राजावत ने बताया कि पिछले दिनों विभाग में करीब 818 पदोन्नतियां हुई थी, लेकिन अभी तक उनकी सूची जारी नहीं हो पाई है इसी संबंध में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तिवाड़ी मऊ ने रविवा
.
संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि काउंसलिंग से पदस्थापन होने से राजकोष पर कोई अतिरिक्त भार भी नहीं पड़ेगा तथा शिक्षकों को भी इच्छित स्थान पर सेवा करने का अवसर मिलेगा। संघ के प्रदेश महामंत्री दयाल सिंह काजला ने बताया कि लंबे समय से संगठन द्वारा की जा रही मांग के बाद 16 मई को सहायक निदेशक -3 प्रधानाचार्य -1 प्रधानाध्यापक प्रवेशिका- 83 प्राध्यापक – 154 एवं वरिष्ठ अध्यापक -577 कुल 818 पदों पर पदोन्नतियां हुई थी।