संभागीय आयुक्त ने सुनी समस्याएं: भारजा नदी में आयोजित रात्रि चौपाल में आई बिजली, पानी की ज्यादा समस्याएं – Sawai Madhopur Headlines Today News

भारजा नदी में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते संभागीय आयुक्त।
मलारना डूंगर उपखंड के भारजा नदी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार रात संभागीय आयुक्त भरतपुर सांवरमल वर्मा की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा रात्रि चौपाल के माध्यम से क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों से र
.
मलारना डूंगर SDM बद्रीनारायण विश्नोई ने बताया कि चौपाल का समापन रात्रि 11 बजे किया गया। इस दौरान चौपाल में बड़ी संख्या में क्षेत्र की समस्याओं को लेकर परिवाद प्राप्त हुए। SDM विश्नोई ने बताया कि बिजली,पानी अतिक्रमण, सड़क,चिकित्सा, चारागाह भूमि पर अतिक्रमण सहित अन्य विभिन्न परिवाद प्राप्त हुए। जिसपर संभागीय आयुक्त की ओर से संबंधित अधिकारियों को तुरंत व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए गए। रात्रि चौपाल में जिला परिषद के CEO हरिराम मीणा,एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई, CMHO डॉ. धर्मसिंह मीणा सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। रात्रि चौपाल के समापन के बाद संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा मलारना डूंगर पहुंचे, जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया।