संभागीय आयुक्त ने की जनसुनवाई: परिवेदनाओं को सुनकर उनके जल्दी निस्तारण के दिए निर्देश – Jalore Headlines Today News

जालोर में गुरुवार को डीओआईटी सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई व सम्पर्क समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक भी हुई।जन सुनवाई में संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में आमजन की परिवेदनाओं को लेकर

.

राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं, परिवेदनाओं के निवारण, सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने अतिक्रमण हटाने, पेंशन प्रारंभ करवाने, पेयजल सप्लाई, पट्टा जारी करने, पानी की क्षतिग्रस्त पाइपलाइन ठीक करवाने सहित विभिन्न विभागों से जुड़े परिवाद सुनकर मौके पर ही विभागीय अधिकारियों से मामले की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को पाबंद कर जल्द से जल्द निस्तारण करने की बात कही।

जिला मुख्यालय पर संभागीय आयुक्त की जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

जिला मुख्यालय पर संभागीय आयुक्त की जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

जनसुनवाई के दौरान परिवादी गिरधारीलाल द्वारा अतिक्रमण हटाने व पानी की सप्लाई के संबंध में वालाराम द्वारा प्रस्तुत गलत शपथ पत्र पर पट्टा जारी होने की शिकायत पर नगर परिषद आयुक्त को जांच कर कार्यवाही करने, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना में लाभ न मिलने के परिवाद पर संभागीय आयुक्त ने महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान जयपुर के आयुक्त से वार्ता कर इस मामले की पूर्ण जानकारी लेकर स्थानीय अधिकारियों को इसी माह योजना के तहत परिवादी को लाभान्वित करने, जालोर शहर के वार्ड सं.5 में पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने व पेयजल आपूर्ति नहीं होने के परिवाद पर क्षतिग्रस्त पाइपलाइन ठीक कर पानी की आपूर्ति करने, बालवाड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति के ऋण संबंधित प्रकरण पर परिवादी श्यामसिंह व चन्दनसिंह को सहकारिता विभाग के अधिकारियों को उपयुक्त कार्यवाही कर राहत देने व आंवलोज निवासी छैलसिंह द्वारा ग्राम पंचायत द्वारा सीसी रोड़ का गुणवत्तापूर्ण निर्माण नहीं करवाने के संबंध में संभागीय आयुक्त छैलसिंह ने प्रस्तुत परिवाद पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को जांच करवाने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला कलक्टर पूजा पार्थ, अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता पी.एस.राठौड़, पीएचईडी के एसई आर.सी.मीना, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता चतुर्भज खुडीवाल, जिला रसद अधिकारी आलोक झेरवार, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे तथा वीसी के माध्यम से उपखंड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button