संदिग्ध हालातों में हुई विवाहिता की मौत: पुलिस ने पीहर और ससुराल पक्ष को बुलाकर कराया पोस्टमार्टम, रिपोर्ट का इंतजार – Dholpur Headlines Today News
संदिग्ध हालातों में हुई विवाहिता की मौत।
धौलपुर सदर थाना क्षेत्र के झील का पूरा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। विवाहिता की मौत की खबर मिलते ही पचगांव चौकी पुलिस गांव में पहुंच गई। जहां से विवाहिता के शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। पीहर पक्ष और ससुराल
.
जिला अस्पताल में मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम करने पहुंचे पचगांव चौकी के हेड कॉन्स्टेबल अरुण शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उनके क्षेत्र के झील का पूरा की रहने वाली हेमलता पत्नी डालचंद की घर में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। पुलिस उसके शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों द्वारा विवाहिता को मृत घोषित किए जाने के बाद शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया।
हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि घटना के बाद पीहर पक्ष और ससुराल पक्ष के लोगों को मौके पर बुलाया गया। जिनसे पूछताछ करने के बाद मृतका का पोस्टमॉर्टम करा दिया गया हैं। जिसकी रिपोर्ट सामने आने के बाद मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी।