संघर्ष विराम समझौते में मदद कर रहा जो “कतर”, उसी देश के अल जजीरा पर लगा दिया बैन – India TV Hindi
Headlines Today News,
तेल अवीव: इजरायल-हमास युद्ध के बीच जो कतर देश संघर्ष विराम समझौता कराने और इजरायली बंधकों की रिहाई कराने में मददगार बना था, अब उसी देश के न्यूज चैनल का पीएम नेतन्याहू ने पर ही कतर दिया है। यानि कतर के अल जजीरा चैनल को इजरायल में न्यूज कवरेज करने से रोक दिया गया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार ने इजरायल में कतर के स्वामित्व वाले प्रसारक ‘अल जजीरा’ के कार्यालयों को बंद करने का फैसला किया है।
नेतन्याहू ने ‘एक्स’ पर इस फैसले की घोषणा की। हालांकि यह फैसला कब से प्रभावी होगा, इस बारे में पता नहीं चल पाया है। इजरायल-हमास के युद्ध के दौरान इजरायल और चैनल के बीच संबंध में और ज्यादा तल्खी पैदा हुई है। यह फैसला ऐसे वक्त भी हुआ है, जब कतर गाजा में युद्ध को लेकर इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम समझौते में मदद कर रहा है। इजरायल का आरोप है कि अल-जजीरा पक्षपाती रिपोर्टिंग कर रहा है।
गाजा में अकाल
इजरायल-हमास युद्ध के चलते गाजा में अकाल चरम पर पहुंच गया है। भुखमरी से फिलिस्तीनियों की जान को संकट है। ऐसे में संयुक्त राष्ट्र भी बेहद चिंतित हो गया है। संयुक्त राष्ट्र (संरा) की एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध को छह महीने से ज्यादा वक्त बीत जाने और फिलस्तीनी क्षेत्र में खाद्य आपूर्ति पर इजरायल द्वारा कड़े प्रतिबंध लगाये जाने के कारण संकटग्रस्त उत्तरी गाजा में अकाल अब अपने चरम पर पहुंच गया है। 23 लाख से ज्यादा लोग गाजा में भुखमरी का सामना कर रहे हैं। (एपी)