श्रेष्ठ कार्य करने वाले 46 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित: परेड का आयोजन, निष्पक्ष और निर्भय होकर काम करने का दिया संदेश – Karauli Headlines Today News

पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को करौली पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया गया।

पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को करौली पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सेवा चिन्ह का वितरण किया गया। इस दौरान एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने पुलिस जवानों से निष्पक्ष और निर्भय होकर

.

इससे पूर्व मंगलवार पुलिस लाइन में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक संध्या में पुलिस जवान और कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर मौजूद श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि पुलिस दिवस के दौरान प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के कारण उस समय किसी प्रकार के आयोजन नहीं हो सके। आचार संहिता हटाने पर राजस्थान पुलिस द्वारा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

एसपी ने बताया कि अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 46 पुलिसकर्मियों को उत्तम, अति उत्तम सेवा चिन्ह दिए गए। एसपी ने इस दौरान पुलिस जवानों को समन्वय के साथ अपराध पर लगाम कसने और पीड़ित को निष्पक्ष तथा निर्भय होकर न्याय दिलाने का संदेश दिया। एसपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों को अनुशासित रहकर काम करना है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button