श्री अमरापुर दरबार पर शुरू हुआ चालीहा महोत्सव: मन्दिर में सजी मोगरे की फूल बंगला झांकी, समाधी स्थल पर ऋतु पुष्पों का विशेष श्रृंगार – Jaipur Headlines Today News

पावन तीर्थ श्री अमरापुर स्थान जयपुर में आचार्य सतगुरु स्वामी टेंऊराम महाराज का पावन चालिसा महोत्सव का शुभारंभ शनिवार 1 जून को सुबह 5 बजे हवन यज्ञ अनुष्ठान के साथ हुआ। ब्राह्मणों द्वारा विधिवत श्री मंदिर में पूजा अर्चना करा के संत महापुरुषों को चंदन,

.

संतों ने बताया कि चालिसा महोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 8:30 बजे और शाम 5 से 7 बजे तक नित्य नियम प्रार्थना, भजन, सत्संग, सद्गुरु टेंऊराम चालीसा का पाठ, सतनाम साक्षी महामंत्र का जाप होगा।

संतों ने बताया कि चालिसा महोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 8:30 बजे और शाम 5 से 7 बजे तक नित्य नियम प्रार्थना, भजन, सत्संग, सद्गुरु टेंऊराम चालीसा का पाठ, सतनाम साक्षी महामंत्र का जाप होगा।

हजारों भक्तों ने रक्षा सूत्र बंधवा कर आचार्य के समक्ष अपनी अपनी मनोकामना रखी। श्री अमरापुर स्थान जयपुर के व्यवस्थापक संत मोनूराम महाराज ने बताया कि चालिसा के व्रत को धारण करने वाले प्रेमीयो को मोली बंधवाना आवश्यक है और इस मोली को 11 जुलाई को स्वामी टेंऊराम जन्म जयंती पर तुलसी पत्र ग्रहण कर खोला जाएगा। संतों ने बताया कि चालिसा महोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 8:30 बजे और शाम 5 से 7 बजे तक नित्य नियम प्रार्थना, भजन, सत्संग, सद्गुरु टेंऊराम चालीसा का पाठ, सतनाम साक्षी महामंत्र का जाप होगा और प्रतिदिन 40 दिन सुबह 5 हवन यज्ञ भी होगा।

कार्यक्रम में मौजूद सिंधी समाज की महिलाएं।

कार्यक्रम में मौजूद सिंधी समाज की महिलाएं।

समाधि स्थल पर सुगंधित मोगरे के पुष्प की फूल बंगला झांकी सजाई गई और श्री मंदिर को ऋतु पुष्पों से सजाया गया । मंदिर परिसर में आकर्षक रंगोली बनाई गई। स्वामी मनोहर लाल महाराज, संत मोनूराम महाराज, संत नवीन, संत कमल, संत गुरुदास, संत अविनाश, संत हरीश और अन्य संतो द्वारा श्री मन्दिर में पूजा आरती की गई। संतो द्वारा उपस्थित सभी प्रमियों के साथ सतगुरु टेंऊराम चालीसा का सामूहिक पाठ किया और सभी प्रमियों को चालिसा के नियम भी बताए।

पंडित विजेंद्र शर्मा द्वारा उपस्थित सभी प्रमियों को तिलक लगा मोली बंधी गई। स्वामी मनोहर लाल महाराज द्वारा पल्लव पाकर चालिसा साहब के शुभारंभ की बधाई दी। श्री अमरापुर स्थान के बाहर अन्न क्षेत्र पर पुलाव के साथ फल और शर्बत वितरित किए गया। संतों ने बताया कि इस प्रकार के सेवा कार्य 40 दिन निरंतर किए जाएंगे। 40,दिन श्री मंदिर और समाधि स्थल पर पुष्पों का श्रृंगार किया जाएगा। शाम को भगवान इंद्रदेव ने वर्षा की बूंदों से आचार्य चालीहा महोत्सव का स्वागत अभिवादन किया।

सदगुरु टेंऊराम पुण्य तिथि उत्सव 7 जून से

सदगुरु स्वामी टेऊंराम महाराज का 82वीं बरसी उत्सव (महानिर्वाण दिवस) 7 जून से 11 जून 2024 भक्ति भाव से मनाया जाएगा। 11 जून पुण्य तिथि महानिर्वाण दिवस पर पाठों का भोग साहब, विशाल भंडारे का आयोजन होगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button