श्रमिक बोले-समय पर नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ: नागौर के नेहरू पार्क में श्रमिक यूनियन की बैठक, आंदोलन को लेकर बनाई रणनीति – Nagaur Headlines Today News

नागौर शहर के नेहरू पार्क में राजस्थान राज्य आदर्श भवन व अन्य सनिर्माण श्रमिक यूनियन नागौर की बैठक जिला अध्यक्ष उमाशंकर चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में श्रमिकों की समस्याओं पर चर्चा कर आगामी रणनीति तय की गई। यूनियन के जिला अध्यक्ष उमाशंकर चौधरी न
.
राज्य सरकार के समय पर निस्तारण के निर्देशों के बावजूद भी इन योजनाओं से जुड़े आवेदन वरीयता अनुसार निस्तारित नहीं हो रहे हैं। सत्र 2021-2022 से हजारों आवेदन लंबित हैं। अब आचार संहिता हटने के बाद मजदूरों को आस जगी थी, लेकिन गंभीर घायल व मृत्यु सहायता के आवेदनों पर अभी तक कोई एक्शन नहीं होने से मजदूर श्रम विभाग के चक्कर काट कर परेशान हो रहे हैं।
मजदूरों ने बैठक में कहा कि कि ईद की छुट्टी के दिन श्रम विभाग नागौर के श्रम निरीक्षकों ने मजदूरों के आवेदन के निरस्त कर दिए हैं, ये मजदूरों के साथ भारी अन्याय है। मजदूरों ने बैठक में इस कार्रवाई के प्रति आक्रोश व्यक्त किया है।
बैठक में तय किया गया कि मजदूरों के निरस्त किए गए फॉर्म दोबारा नहीं लिए गए तो श्रमिक यूनियन 15 दिन बाद बड़ा आंदोलन करेगी। बैठक के बाद जिला कलक्टर को श्रमिकों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर गोपालसिंह गुगड़, निंबाराम, किशनाराम, ओमप्रकाश, संतोष, भंवरी, बहादुर, चुनसिंह समेत अन्य यूनियन पदाधिकारी उपस्थित थे।