श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 1 महिला की मौत 25 घायल: कैला देवी के दर्शन कर लौट रहे थे गांव, चैनपुर आश्रम के पास हादसा – Karauli Headlines Today News

करौली-मासलपुर मार्ग स्थित चैनपुर आश्रम के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटने से 25 लोग घायल हो गए और 1 महिला की मौत हो गई।

कैला देवी माता के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर करौली-मासलपुर मार्ग स्थित चैनपुर आश्रम के पास तीखे मोड़ पर पलट गई। हादसे में 25 लोग घायल हो गए और एक महिला की मौत हो गई। घायलों को करौली अस्पताल में भर्ती कराया

.

करौली एसडीएम ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया।

करौली एसडीएम ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया।

घायल अमन (22) पुत्र सुरेंद्र ने बताया- वह अपने कुटुंब परिवार के लोगों के साथ कैला माता की ध्वजा चढ़ाने कैलादेवी गए थे। माता की ध्वजा चढ़ाने के बाद दर्शन कर शनिवार दोपहर बाद उत्तर प्रदेश के जगनेर के दहगवां गांव लौट रहे थे। इस दौरान करौली-मासलपुर मार्ग पर चैनपुर गांव स्थित ब्रह्म ऋषि आश्रम के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 25 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को विभिन्न वाहनों द्वारा करौली अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। घायलों में महिला, बच्चे, बुजुर्ग और युवा शामिल है। दुर्घटना में मंजू देवी (50) पत्नी मुकेश की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही करौली एसडीएम पिंकी, करौली थाना अधिकारी सुनील कुमार अस्पताल पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूछी।

हादसे में ये हुए घायल
मासलपुर थाना हेड कॉन्स्टेबल जसवंत सिंह ने बताया- घायलों में निर्मल (11) पुत्र राजपाल, मोनू (15) पुत्र राकेश, धर्मवीर (49) पुत्र शंकर सिंह, महावीर (65) पुत्र तुलसी, आशीष (24) पुत्र शिव शंकर, रेशमा (15) पुत्री धर्मवीर, पूनम (21) पत्नी आशीष, राजपाल (40) पुत्र रामेश्वर, चरण सिंह (70) पुत्र जोरावर, मुकेश (49) पुत्र नत्थीलाल, वीरेंद्र (40) पुत्र शिव सिंह, आयुष (1) पुत्र मनीष, कुंती (15) पुत्री बच्चू सिंह, कमलेश (30) पत्नी राजवीर, विद्या (40) पत्नी रामविलास, मंजेश (35) पत्नी बच्चू सिंह, सुरभि (18) पुत्री बच्चू सिंह, गीता (32) पत्नी राजपाल, रवि (15) पुत्र रामेश्वर, अंकित (22) पुत्र सुरेंद्र सिंह, कान्हा (8) पुत्र राजू, मोहिनी (6) पुत्री राजपाल, मनीष (27) पुत्र जगदीश सिंह, मनीष (25) पुत्र गोपाल सिंह, बंटी (45) पुत्र राजेंद्र शामिल है। सभी घायल उत्तर प्रदेश के जगनेर के दहगवां गांव के रहने वाले हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button