शोरूम से नल की टोंटियां चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार: करीब 50 हजार का सामान बरामद, छीपाबड़ौद पुलिस की कार्रवाई – Baran Headlines Today News

शोरूम से नल की टोंटियां चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार।

बारां की छीपाबड़ौद पुलिस ने शोरूम से नल की टोंटियां चुराने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए है। जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी गया करीब पचास हजार रुपए कीमत का सामान भी बरामद कर लिया है।

.

एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि 31 मई को फरियादी होली का खूंट निवासी जयेश कुमार सोनी ने छीपाबड़ौद थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि उसके टाइल्स और सैनिटरी का शोरूम जीण परिसर एसबीआई बैंक के पास स्थित है। 30 मई को शाम पौने आठ बजे वह शोरूम बंद करके घर चला गया था।अगले दिन सुबह जब शोरूम पर गया तो देखा कि लॉकर का ताला टूटा हुआ था। शोरूम में अंदर सामान फैला हुआ था। करीब 110 नल की ब्रांड के टूटियां भी गायब थी। रात को अज्ञात व्यक्ति ने छत से होकर शोरूम में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी गए सामान की कीमत करीब 50 हजार रुपए है।

पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। छीपाबड़ौद थानाधिकारी के नेतृत्व में टीमें गठित की गई। पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी छबड़ा निवासी अरमान अली पुत्र आबिद खां को डिटेन कर उसके कब्जे से करीब 25 हजार रुपए का सामान भी बरामद कर लिया। वहीं चोरी का शेष सामान संजू पुत्र रामस्वरूप को बेचना बताया। जिस पर पुलिस ने चोरी का समान खरीदने वाले आरोपी छीपाबड़ौद निवासी संजू को भी डिटेन कर पूछताछ की। इस दौरान उसने चोरी का सामान खरीदने की बात स्वीकार। इस पर पुलिस ने दोनों की आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ में जुटी हुई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button