शुक्र ग्रह से रिस रहा ऑक्सीजन, धरती के लिए खतरा तो नहीं? साइंटिस्ट नहीं समझ पा रहे वजह
Headlines Today News,
शुक्र ग्रह को नर्क ग्रह कहा जाता है, क्योंकि यहां अगर कोई इंसान गया तो पलभर में खत्म हो जाएगा. यहां की परिस्थितियां ऐसी हैं कि कोई भी जीव-जंतु यहां किसी भी तरह टिक नहीं सकता. सिर्फ जीव-जंतु नहीं, कोई उपकरण भी यहां काम नहीं कर पाएगा, क्योंंकि इसकी सतह से ऐसी खतरनाक चीजें निकलती रहती हैं, जो सबकुछ खत्म करने वाली हैं. कुछ साल पहले वैज्ञानिकों ने शुक्र ग्रह पर ऑक्सीजन होने की पुष्टि की थी. लेकिन अब कहा जा रहा है कि शुक्र ग्रह से ऑक्सीजन और कार्बन धीरे-धीरे रिस रहा है. साइंटिस्ट इसकी वजह नहीं समझ पा रहे हैं. कहीं ये धरती के लिए खतरा तो नहीं?
लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक, धरती के विपरीत शुक्र ग्रह आंतरिक चुंबकीय क्षेत्र वाला प्लेनेट है. इसके वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड का प्रभुत्व है. नाइट्रोजन और अन्य गैसें भी हैं, लेकिन बेहद कम मात्रा में. पिछले साल नवंबर में वैज्ञानिकों ने पता लगाया कि शुक्र पर रात के समय ऑक्सीजन फैली रहती है. दिन में भी कुछ अणु निकलते रहते हैं, लेकिन जैसे-जैसे सौर विकिरण कम होता जा रहा है, ऑक्सीजन की सांद्रता भी घटती जा रही है.
सूरज की रोशनी का असर
अब यूरोप के बेपीकोलंबो स्पेस रिसर्च के फ्लाईबाई डेटा ने नई बात कही है. उनके मुताबिक, शुक्र के वायुमंडल से कार्बन और ऑक्सीजन सहित कई तरह की गैसें हट रही हैं. यह डेटा तब प्राप्त किया गया था जब बुध ग्रह पर जाने वाला अंतरिक्ष यान शुक्र ग्रह के पास से गुजरा था. वैज्ञानिकों ने माना कि शुक्र पर सूरज की रोशनी पड़ने से इसका वायुमंडलीय परमाणु चार्ज होते हैं, जिनसे विद्युत धाराएं बनती हैं. यही मैग्नेटोस्फीयर बनाता है. लेकिन अब वैज्ञानिकों का कहना है कि अब इन अणुओं का प्रवाह काफी तेज हो गया है और ग्रह को छोड़कर भाग रहा है.
ऑक्सीजन शुक्र ग्रह से क्यों रिस रहा?
रिसर्च टीम के प्रमुख डोमिनिक डेलकोर्ट ने कहा, ऑक्सीजन शुक्र ग्रह से क्यों रिस रहा है, इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता. हालांकि, यह समझना बेहद जरूरी है कि शुक्र ग्रह का वायुमंडल कैसे विकसित हुआ. इसने अपना सारा पानी कैसे खो दिया. क्या इस बदलाव का धरती पर भी कोई असर होने वाला है? इसका जवाब ढूंढना बेहद जरूरी है. बेपीकोलंबो सात साल की यात्रा के बाद 2025 के अंत में बुध ग्रह तक पहुंचेगा. शायद तभी पता चल पाए कि उसने ऐसा क्या देखा. यह रिसर्च नेचर एस्ट्रोनॉमी जर्नल में हाल ही में पब्लिश हुआ है.
.
Tags: Bizarre news, Earth, OMG News, Science facts, Trending news, Viral news
FIRST PUBLISHED : April 18, 2024, 16:57 IST