शिवराज सिंह को केंद्रीय मंत्री बनने पर मनाई खुशी: किराड़-धाकड़ समाज ने जमकर की आतिशबाजी, पीएम का जताया आभार – jhalawar Headlines Today News

शिवराज सिंह चौहान को केंद्र में मंत्री बनाए जाने पर किराड़-धाकड़ समाज ने खुखी मनाई।

एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को केंद्र में मंत्री बनाए जाने पर किराड़-धाकड़ समाज ने खुखी मनाई। समाज के लोग शहर के बालाजी की छतरी पर एकत्रित हुए और जमकर आतिशबाजी की।

.

किराड़ महासभा के जिलाध्यक्ष बद्रीलाल मेहता ने बताया कि 17वीं लोकसभा की सरकार में आजादी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट में शिवराज सिंह चौहान ‘किराड़ रत्न’ को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने और किराड़-धाकड़ समाज को प्रथम बार मौका देने पर सम्पूर्ण देश के समाज के लोगों खुशी की लहर है। इस मौके पर झालावाड़ जिले के किराड़, नागर, मालव समाज की तीनों अविभक्त इकाइयों के प्रमुख पदाधिकारियों ने आतिशबाजी कर और मिठाइयां खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री का आभार जताया। इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री धाकड़ युवा संघ एडवोकेट गिरिराज नागर, जिलाध्यक्ष मालव विकास समिति बजरंग लाल मालव, उपाध्यक्ष किराड़ महासभा मेघराज मेहता, हंसराज मेहता, देवकरण मेहता, जमनालाल मेहता, हर्षित मेहता, रामचंद्र नागर, बंशीलाल नागर मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button