शादी का झांसा देकर रेप करने वाला गिरफ्तार: कोर्ट में पेश कर भेजा जेल, पीड़िता के पिता के साथ काम करता था आरोपी – Ajmer Headlines Today News
अजमेर की अलवर गेट थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
.
अलवर गेट पुलिस थाना प्रभारी श्याम सिंह ने बताया कि 28 मई को परिवादिया ने रिपोर्ट दी कि उसके पिता के साथ काम करने वाले प्रेम सिंह ने नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप किया। जब यह बात अपने परिजन को बताई तो आरोपी से बात की। इस पर उसने कहा कि परिवादिया जब बालिग हो जाएगी तो शादी कर लेगा।
जब वह 18 साल की हुई तो शादी करने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी राबडिया मौहल्ला मेयो लिंक रोड अजमेर निवासी प्रेम सिंह (40) पुत्र नाथू सिंह कोली को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पढें ये खबर भी…
पार्षद पर राजकार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप: पुलिस लाइन डिस्पेंसरी की प्रभारी लेडी डॉक्टर ने लगाया आरोप, कराई FIR
अजमेर के पुलिस लाइन डिस्पेंसरी की महिला डॉक्टर ने पार्षद पर राजकार्य में बाधा पहुंचाने, दबाव बनाने सहित कईं आरोप लगाए है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक