शादी का ऐसा वीडियो, जिसे देख कनफ्यूज हुए लोग, महफिल लूट रहे हैं कमेंट, एक ने पूछा- ‘इतना अंधेरा क्यों है भाई?’

Headlines Today News,

कहते हैं शादी-विवाह जैसे रिश्ते जन्म-जन्मों के होते हैं. हमारे लिए जोड़ियां भगवान बनाता है और हम धरती पर उन लोगों से मिलते हैं, जो हमारे नसीब में लिखे होते हैं. सभी को अपनी पसंद-नापसंद और रूप-रंग के मुताबिक जोड़ी मिलती है और वे अपनी शादी के दिन कापई खुश रहते हैं. हालांकि शादी में आए हुए लोग कपल को देखकर अपनी-अपनी राय रखते हैं. आजकल तो शादी के वीडियो भी वायरल होते हैं, ऐसे में दुनिया भर के लोग इस पर कमेंट करते हैं.

आपने शादी के ऐसे तमाम वीडियो देखे होंगे लेकिन जितना दिलचस्प ये वीडियो है, इतना शायद ही कभी देखा हो. वीडियो किसी अफ्रीकी देश का लग रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन इसाई रीति-रिवाज से शादी कर रहे हैं. हालांकि वीडियो को इतनी डिम लाइट में बनाया गया है कि इस अफ्रीकी जोड़े का रंग बहुत ही काला नज़र आ रहा है. लोगों ने इस पर अपनी तरह से कमेंट किए हैं.

दूल्हा-दुल्हन को ढूंढना मुश्किल
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जोड़ा शादी कर रहा है, जो काफी अच्छी तरह से ड्रेसअप होकर आया है. उन्हें काले और सफेद रंग के कपड़े पहन रखे हैं. दूल्हे ने काली पैंट और सफेद-काले रंग का टक्सीडो पहन रखा है. वहीं दुल्हन ने सफेद रंग का ट्रांसपैरेंट वेडिंग गाउन पहना हुआ है. कपल का स्किन टोन डार्क है और शायद कम लाइट की वजह से वो बिल्कुल ही काले नज़र आ रहे हैं. ऐसे में लोगों ने वीडियो देखकर एक से बढ़कर एक मजे़दार कमेंट करने शुरू कर दिए.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button