शर्मिन सहगल ने अपनी ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी: बोलीं- मेरे खिलाफ नफरत बहुत बढ़ गई है, लेकिन अब ज्यादा फर्क नहीं पड़ता Headlines Today Headlines Today News

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी’ में आलमजेब का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शर्मिन सहगल को बहुत ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा- मुझे केवल इतना पता है कि मैंने आलमजेब के किरदार में बहुत मेहनत की थी। बाकी पसंद करना न करना दर्शकों के ऊपर है। लेकिन मुझे लगता है कि मेरे खिलाफ नफरत बहुत ज्यादा बढ़ गई है। हालांकि मेरे साथ मेरा सपोर्ट सिस्टम है, जो हमेशा मेरे साथ खड़ा है। इसलिए मुझे किसी चीज से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।

मीना कुमारी पर दिए बयान को लेकर शर्मिन का कहना है कि लोगों ने उनकी बात को गलत तरीके से लिया है। उन्होंने कभी अपनी तुलना मीना कुमारी से नहीं की। मेरे शब्दों का गलत मतलब निकाला गया है। मैंने ये बिल्कुल नहीं कहा था कि उनकी एक्टिंग में एफर्ट नहीं होते थे।

शर्मिन ने पुराने इंटरव्यू में कहा था

हीरामंडी सीरीज रिलीज होने के बाद शर्मिन सहगल ने ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने अपने रोल की तैयारी करने के लिए 16-17 बार मीना कुमारी की फिल्म पाकीजा देखी है। उन्होंने मीना कुमारी से प्रेरणा लेकर आलमजेब का रोल किया है।

संजीदा शेख पर कमेंट करने को लेकर दी सफाई

संजीदा शेख पर आउटसाइडर वाले कमेंट को लेकर शर्मिन ने कहा- मैं फिर से यही कहूंगी कि मेरी बातों का गलत मतलब समझा गया है। केवल 10 सेकंड की क्लिप देखकर आप मेरे संजीदा और अदिति के रिश्ते पर सवाल नहीं उठा सकते हैं।

शर्मिन ने संजीदा को आउटसाइडर बताया था

एक इंटरव्यू के दौरान संजीदा शेख से पूछा गया था कि संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा? संजीदा ने कहा वो परफेक्शनिस्ट हैं। वो बहुत ज्यादा क्रिएटिव हैं। वो चाहते हैं कि कोई भी सीन साधारण न दिखे, वो जो भी करते हैं वो एक्सीलेंस से कम नहीं है। उनके शानदार क्रिएटिव दिमाग, आर्ट के लिए शार्प एडवोकेसी और ईमानदारी के लिए दुनिया भर में उनका सम्मान किया जाता है।

इस पर शर्मिन ने संजीदा की बात को काटते हुए कहा था कि परफेक्शनिस्ट, भंसाली के बारे में बताने के लिए एक बेहद ही बेसिक सा वर्ड है। ये ऐसा शब्द है जिसका यूज एक आउटसाइडर इंसान ही कर सकता है, जिसने कभी उनके साथ काम नहीं किया या कभी सेट पर उनके डायरेक्शन को नहीं देखा। मुझे लगता है उनका काम इससे बहुत ज्यादा है। शर्मिन का बयान नेटिजन्स को पसंद नहीं आया। उनको एक्ट्रेस का ये रवैया सही नहीं लगा। यूजर्स का दावा है कि शर्मिन ने संजीदा को टोकते हुए उन्हें ‘आउटसाइडर’ कहा था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button