वो जगह, जहां रहने के लिए तरसते थे लोग, मिलती थी मोटी सैलरी, लेकिन अब कोई वहां रुकना नहीं चाहता
Headlines Today News,
03
तकरीबन 200 साल पहले यहां भारी मात्रा में कोयले का भंडार मिला था. मित्सुबिशी ने 1890 में द्वीप और इसकी खदानें खरीद लीं. इसके बाद तेजी से यह एक खूबसूरत शहर के रूप में विकसित हुआ. श्रमिक और उनके परिवार यहां आकर रहने लगे. यहां अपार्टमेंट, स्कूल, टॉयलेट, पूल, उद्यान, क्लब हाउस और यहां तक कि पार्लर भी खोला गया. बहुत सारे लोग यहां आनंद लेने और छुट्टियां मनाने के लिए जाते थे.