वैष्णो देवी मंदिर पर सजी फूल बंगले की झांकी: भगवती जागरण में शामिल हुए सैंकड़ो श्रद्धालु, माता को लगाया छोले, हलवे और फलों का भोग – Jaipur Headlines Today News

पंचवटी सर्किल ,राजा पार्क स्थित वैष्णो देवी मंदिर में पाटोत्सव मनाया जा रहा है। वैष्णो देवी सेवा समिति की ओर से स्थापना दिवस के अवसर पर 27 वां विशाल भगवती जागरण गुरुवार को आयोजित किया गया। जागरण में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। शुक्रवार को मंद
.
मंदिर समिति अध्यक्ष राज भाटिया ने बताया- इस अवसर पर रुद्रपुर उत्तराखंड के गायक रितेश मिनोचा ने माता का गुणगान किया। सुरीले गायक रितेश ने तेरे रंग विच में रंग जावा जमाने कोलो की लेना……, इस बार के मां नवरात्रों में तुम्हें मेरे घर भी आना है……, आज आ गई जगराते वाली रात….., चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है….गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

भगवती जागरण में रुद्रपुर उत्तराखंड के गायक रितेश मिनोचा ने माता का गुणगान किया।
जागरण से पहले कार्यकारिणी के सभी सदस्यों और भक्तों की ओर से माता की महाआरती की गई। इससे पहले माता के नौ स्वरूपों की नौ ज्योतियां प्रज्जवलित की गई। माता रानी को दिन में तीन बार विशेष पोशाक राजस्थानी लहंगा ओढ़नी धारण कराई गई । वहीं मंदिर में हनुमान जी के विग्रह को भी नवीन पोशाक धारण कराई गई ।

जागरण में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया
उन्होंने बताया- माता रानी का विशेष श्रृंगार किया गया। फूल बंगले की विशेष झांकी सजाई गई। जिसमें गुलाब ,चमेली ,गेंदा ,मोगरा,नौरंगा, हजारा ,रजनीगंधा सहित कई फूल प्रयोग में लाए गए। केवड़े खस के इत्र से मंदिर परिसर काे सुगंधित किया गया। माता को छोले ,हलुवे ,सूखे मेवे और फलों का भोग लगाया गया । मंदिर समिति के योगेश खुराना ने बताया- शुक्रवार शाम 6 बजे से विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा जिसमें हजारों श्रद्धालु पंगत प्रसादी में जिमेंगे।