विश्व साइकिल दिवस पर 100 लोगों ने चलाई साइकिल: ​​​​​​​नगरपरिषद ने 2 किमी साइकिल रैली का आयोजन कर स्वच्छता की दिलाई शपथ – Jaisalmer Headlines Today News

जैसलमेर। विश्व साइकिल दिवस पर नगरपरिषद द्वारा 2 किमी तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

विश्व साइकिल दिवस पर सोमवार को जैसलमेर नगरपरिषद द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान गड़ीसर चौराहे से हनुमान चौराहे तक करीब 2 किमी तक लोगों ने साइकिल चलाकर पर्यावरण को साफ रखने और स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर परिषद ज

.

नगरपरिषद कमिश्नर लजपाल सिंह सोढ़ा ने बताया कि साईकिल रैली को आयुक्त नगरपरिषद एवं वायुसेना अधिकारी विजय यादव (JWO) व वेमुला विट्ठल, राकेश विश्नोई, खेल अधिकारी द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में लगभग 100 से अधिक साइकिल धावकों ने हिस्सा लिया।

साइकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना करते नगरपरिषद कमिश्नर लजपाल सिंह।

साइकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना करते नगरपरिषद कमिश्नर लजपाल सिंह।

रैली गड़ीसर लेक से हनुमान चौराहे तक निकली और साइकिल सवार लोगों ने सभी को स्वच्छता का संदेश दिया। कमिश्नर लजपालसिंह द्वारा रैली के समापन स्थल हनुमान सर्किल पर मौजूद साईकिल धावकों, परिषद स्टॉफ, स्वच्छ भारत टीम व लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर उन्होंने शपथ के दौरान रैली को संबोधित करते हुए सप्ताह में एक दिन साईकिल चलाने, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने, अपने कार्य स्थलों पर पैदल जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इससे वायु प्रदूषण को कम करने में हमारा सहयोग रहेगा। साइकिल रैली के कार्यक्रम में सहायक अभियंता एसबीएम रेशुसिंह, प्रतापसिंह (सारजेन्ट एयरफोर्स पुलिस), चूनाराम चौधरी, नरेशपालसिंह, नगर परिषद जमादार, मनोज, मयंक, प्रकाश कोली, विनायक शर्मा, अश्विनीसिंह, स्वच्छ सर्वेक्षण टीम, समस्त साईकिल धावक एयरफोर्स व नगर परिषद व लोग मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button