विशिष्ट जन सम्मान समारोह: मोदी से नाराजगी के बीच संघ समर्थित कार्यक्रम में 23 को मुख्य वक्ता होंगी वसुंधरा राजे, एक मंच पर होंगे भाजपा के पुराने नेता – Udaipur Headlines Today News

लोकसभा चुनाव के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस में सामने आई खींचतान के बीच सुंदरसिंह भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट के 23 जून को प्रस्तावित व्याख्यानमाला व विशिष्ट जन सम्मान समारोह ने पार्टी की सियासी सरगर्मियों को हवा दी है। इसमें मुख्य वक्ता रू

.

नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच में होने वाले इस समारोह में आरएसएस समेत भाजपा के बड़े नेता जुटेंगे। इनमें असम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, राज्यसभा सदस्य राजेंद्र गहलोत, अलवर के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा आदि प्रमुख हैं।

केवल पूर्व सीएम राजे ही ऐसा चेहरा होंगी, जिनका संघ से सीधे तौर पर कोई जुड़ाव नहीं रहा है। लोकसभा चुनाव में प्रदेश में मेवाड़ और मारवाड़ ही ऐसे इलाके रहे हैं, जहां से भाजपा को लीड मिली है। ऐसे में मेवाड़ के राजनीतिक मंच पर पार्टी के पुराने नेताओं का एक मंच पर जुटना प्रदेश स्तरीय राजनेताओं के लिए चिंता का कारण बन रहा है।

मंत्री खराड़ी विशिष्ट अतिथि, कार्यक्रम को निर्विवाद रखने के प्रयास

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 के टिकट वितरण की दूसरी सूची जारी होने से पहले भी राज्यपाल कटारिया के निज आवास में वसुंधरा राजे के पहुंचने को लेकर खासी चर्चाएं रही थीं। इसके बाद दूसरी सूची में भाजपा ने दूसरी बार विधायक चुनाव लड़ने वाले चेहरों को मौका दिया था। विधानसभा चुनाव के बाद से ही राज्यपाल कटारिया और पूर्व सीएम राजे के बीच मधुर संबंध बने हुए हैं।

हालांकि, कार्यक्रम में भजनलाल सरकार के टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी को विशिष्ट अतिथि बनाकर कार्यक्रम को निर्विवाद रखने के प्रयास भी यहां पर किए गए हैं। कार्यक्रम में ट्रस्ट की ओर से भाजपा एवं विचार परिवार के 17 जनों का सम्मान भी किया जाएगा।

आमंत्रण पत्र में न सांसद रावत का नाम, न शहर-ग्रामीण विधायकों का: राज्यपाल कटारिया, पूर्व सीएम राजे, विधानसभा अध्यक्ष देवनानी, पूर्व विधायक आहुजा, राज्यसभा सदस्य गहलोत के अलावा संतोष गोधा, बीकानेर के सत्यप्रकाश आचार्य, अलवर के उमाशंकर, झुंझुनूं के दीना नाथ, बाड़मेर के वासुदेव प्रजापत, कोटा के राधेश्याम शर्मा, योगेंद्र सिसोदिया, हेमेंद्र कुमार श्रीमाली, सलूंबर से वेणीराम सुधार, कोटा से मनीषा आठले, जयपुर से रमाकांत शर्मा, अजमेर से मधुरमोहन रंगा, सोभाग नाहर, अवाना के प्रह्लाद सिंह को कार्यक्रम में सम्मानित विशिष्टजन के तौर आमंत्रित किया गया है। संघ और भाजपा के पुराने नेताओं की मौजूदगी वाले आमंत्रण पत्र पर भजनलाल सरकार के उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, मोदी सरकार के सांसद डॉ. मन्नालाल रावत का नाम नहीं है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button