विधायक ने ली बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की क्लास: कहा- मनमर्जी व भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं, लापरवाही पर होगी कार्रवाई – Dausa Headlines Today News

दौसा के महवा से विधायक राजेन्द्र मीणा ने बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की मीटिंग लेकर लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी।
दौसा जिले के महुवा क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा लोगों की सुनवाई नहीं करने की शिकायतों के बाद विधायक राजेन्द्र मीना ने शुक्रवार अधिकारी-कर्मचारियों की क्लास ली। उन्होंने महवा, खोहरा मुल्ला व मंडावर डिवीजन में बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की मी
.
उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, यदि आज के बाद किसी भी अधिकारी-कर्मचारी की कोई शिकायत मिली तो वह अपनी नौकरी का इंतजाम दूसरी जगह कर लें, क्योंकि महवा क्षेत्र में जनता के प्रति कर्मचारियों की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक ने कहा कि जनता के किसी भी काम के लिए एक रूपए की भी डिमांड की तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्षेत्र को भ्रष्टाचार मुक्त करना है और सभी कर्मचारियों के 24 घंटे फोन चालू रहने चाहिए, जिससे लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके। इस दौरान बिजली विभाग के एईएन प्रमोद शर्मा, खोहरा मुल्ला एईएन रवि मीना, मंडावर एईएन घनश्याम मीना सहित जेईएन, लाइनमैन व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।