विजयवर्गीय महिला मंडल के समर कैंप का समापन: दस दिवसीय अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर में 70 प्रतिभागियों को मिला प्रशिक्षण – Jaipur Headlines Today News
प्रगतिशीलता की ओर बढ़ता विजयवर्गीय (वैश्य) महिला मण्डल, जयपुर का एक और कदम। विजयवर्गीय (वैश्य) महिला मंडल, जयपुर के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्व समाज के बच्चों एवं महिलाओं के लिए 21 वां 10 दिवसीय विशाल नि:शुल्क ग्रीष्म कालीन अभिरू
.
क्रिएटिव आर्ट के साथ नृत्य संगीत व अन्य कई कलाओं का संगम लिए अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह शुक्रवार 21 जून, 2024 को विवेक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एक पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अश्विनी चौहान रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विवेक स्कूल के डायरेक्टर अश्विनी जी चौहान, प्रिंसिपल चन्द्र भान शर्मा जी व समाजसेवी राज कुलदीप जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। शुभारंभ पर ईश वंदना के लिए दीपाली कोरा द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई । मंच संचालन दीपाली कोरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संजीव चौधरी व दीपाली कोरा द्वारा सिखाए गए गानों पर सभी बच्चों एवं महिलाओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई ।इस कार्यक्रम में सभी सिखाई गई विधाओं का प्रदर्शन किया गया। जिसे सभी अतिथियों और प्रतिभागियों ने सराहा। अतिथियों ने प्रतिभागियों के कोशल को परखा और उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किये। प्रशिक्षक कोरियोग्राफर संजीव चौधरी, कविता शर्मा, अलका मारोठिया, प्रीति सैनी, रीना विजय वर्गीय, सावी विजयवर्गीय व दीपाली कोरा द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण देने के लिए महिला मंडल द्वारा आभार व्यक्त कर उन्हें सर्टिफ़िकेट एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शिविर में 70 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। सभी प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफ़िकेट देकर सम्मानित किया गया। शिविर का संचालन शकुन्तला विजयवर्गीय, निर्मला विजयवर्गीय व अनीशा द्वारा किया गया । शिविर समापन समारोह में शैल, रितु, सरिता, अर्चना, सुनीता, अनामिका, मोनिका, चंद्रकांता, ज्योति, कविता व विनीता आदि अनेक सदस्य उपस्थित रही।