वार्ड 60 में रोज बिजली कटौती, कंधारवाड़ी में नालियों का गंदा पानी सड़क पर पसर रहा – Banswara Headlines Today News

.

शहर में बिजली, पानी, चिकित्सा और सड़कों से जुड़ी समस्याओं से शहरवासी परेशान है। भीषण गर्मी में बिजली कटौती ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। कटौती के कारण सुबह में घरों तक पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है।

वार्ड नंबर 60 में रहने वाले अजब जेताजी ने बताया कि मुस्लिम कॉलोनी में ज्यादातर बोहरा समाज के लोग रहते हैं। यहां पर 2-3 दिन में एक बार सरकारी नल से पानी आता है। इस भीषण गर्मी के दिनों में रोजाना सुबह से रात तक बिजली की आंख मिचौनी चलती रहती है। कम वॉल्टेज से घरों में बिजली उपकरण जलने की आशंका बनी रहती है। यहां सड़कें भी अधूरी हैं।

गलियों में कुत्तों के झुंड से बचने के लिए बच्चे घरों से बाहर तक नहीं निकल पाते। नगर परिषद के कर्मचारी वार्ड में सफाई करने भी नहीं आते हैं। जिस कारण खाली भूखंड में कचरा पड़े रहने से मच्छरों की भरमार हो गई, जिससे लोगों को बीमारियां हो रही हैं।

1. कॉमर्शियल कॉलोनी वार्ड 15 एलआईसी ऑफिस पीछे रहने वाले रितिक तेली ने बताया कि रोड व नालियों की सफाई नहीं होने से नालियां चोक हो रही हैं, जिस कारण गंदा पानी सड़क पर बह रहा है जिसकी शिकायत 9 मई को की थी लेकिन अब तक इस और ध्यान नहीं दिया गया।

2. वार्ड 9 की गली नंबर 7 के रहने वाले भगवती लाल पंड्या ने बताया कि नाली की सफाई भी नहीं हुई और नाली के उपर रखे पत्थर तोड़कर चले गए। अभी तक इस समाधान समाधान नहीं हुआ।

3. खांदू कालोनी क्षेत्र में रहने वाले शीलभद्र मालवीया ने बताया कि बच्चों की छुट्टियां चल रही। बच्चे टीवी पर गेम खेल रहे हो या कोई और काम कर रहे हो तभी अचानक बिजली बंद होने से छोटे बच्चे ज्यादा परेशान होते हैं। बिजली तो चौबीस घंटे में लगभग 50 बार जा चुकी हैं। जिसके कारण रोज दिन-रात वॉल्टेज कम आने से पंखे, एसी व कूलर बार-बार बंद हो जाता है जिससे उनके खराब होने का डर भी रहता हैं।

4. कंधारवाड़ी के रहने वाले राकेश ने बताया कि यहां के हाल तो बहुत बुरे हैं पहले यहां सड़क नहीं थी। अब सड़क बनी तो नालियां वैसी की वैसी ही रहने दी। जिससे नालीयों का गंदा पानी सड़क पर एसे बह रहा हैं जैसे बारिश हुई हो सफाई कर्मचारी भी नालियां साफ नहीं करते।

5. पालोदा क्षेत्र में रहने वाले अशोक शर्मा ने बताया कि 15 साल से सड़क नहीं होने से लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार प्रशासन को भी अवगत करवाया, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं किया गया।

6. ठीकरिया वार्ड नंबर 4 आदिवासी मोहल्ले में रहने वाले अरविंद चरपोटा ने बताया कि 4 महीने से इस क्षेत्र में पीने के पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों को करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ। पूरे मोहल्ले के लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।

7. गरीब नवाज लॉज के पास रहने वाले फखरुद्दीन मोदी ने बताया कि नइ पानी की लाइन से पानी का प्रेशर कम आता है। पुरानी पाइप लाइन में भी सप्लाई बंद कर दी है। नई लाइन से पानी प्रेशर से नहीं आ रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button