वन मंत्री ने हाइवे पर लकड़ियों से भरी पिकअप पकड़ी: DFO को मौके पर बुलाया और पिकअप की चाबी दी, ड्राइवर बोला कोई कागज नहीं – Alwar Headlines Today News
वन मंत्री ने पिकअप को रुकवाया और डीएफओ को बुलाया।
अलवर से जयपुर जाते समय वन मंत्री संजय शर्मा के दौसा हाइवे पर हरी लकड़ियों से भरी पिकअप देखी तो उसे रुकवाया। खुद ने कार से उतरकर पिकअप के ड्राइवर से पूछा किसी तरह के कागज हैं। कहां से काटकर ला रहे हो लकड़ी। इस पर ड्राइवर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। त
.
वन मंत्री संजय शर्मा ने हाइवे पर पिकअप में हरी लकड़ी भरी देखी। इसके बाद खुद की कार के ड्राइवर से कहा कि इस पिकअप को रुकवाओ। उसके आगे जाकर गाड़ी को रुकवाया। वन मंत्री ने ही ड्राइवर से पूछा कि कागज वैगरह हैं। ड्राइवर ने तुरंत मना कर दिया। कहा कि आरा मशीन से लकड़ी लेकर आ रहा हूं। मालिक किसी अन्य व्यक्ति को बताया। इसके बाद डीएफओ काग बुलाया गया। डीएफओ के आने पर उसे पिकअप की चाबी दी और कहा कि गैर कानूनी रूप से लकड़ी काटी गई हैं। इस मामले में जांच कर कार्यवाही की जाए। इसके बाद वन मंत्री आगे निकले। इससे पहले भी वन मंत्री अलवर शहर में अवैध खनन के पत्थर लाने वाले ट्रैक्टर को रोककर कार्यवाही कराई है।