लोगों का जीवन बचाने की नई पहल: माहेश्वरी समाज ने निःशुल्क बांटे 1000 महेश आरोग्य किट , हार्ट अटैक का होगा समाधान – Bhilwara Headlines Today News

निशुल्क किट का वितरण करते माहेश्वरी समाज के पदाधिकारी

लोगों का जीवन बचाने के लिए दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के तत्वाधान में स्थानीय माहेश्वरी सभा द्वारा आज रामद्वारा शाहपुरा के सामने वर्धमान टेंट हाउस पर जीवन रक्षक औषधी (महेश आरोग्य किट) का निःशुल्क वितरण किया गया।

.

डॉ गोरव लड्ढा ने बताया कि कोरोना के बाद वर्तमान में 25 से 40 वर्ष की आयु के युवाओं को अचानक हार्ट अटैक आने से घर पर उनको किसी भी प्रकार का प्राथमिक उपचार भी नहीं मिल पाने से उनकी मृत्यु हो रही है। माहेश्वरी समाज द्वारा पहल कर पहली बार महेश आरोग्य किट निःशुल्क सर्व समाज के लिए वितरण किया जा रहा है।

निशुल्क आरोग्य किट के साथ पदाधिकारी

निशुल्क आरोग्य किट के साथ पदाधिकारी

किट प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि यह अभियान दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के तत्वाधान में पूरे प्रदेश मे चलाया जा रहा है इसके तहत चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार इस किट में तीन औषधियों उपलब्ध होगी। जिस किसी के परिवारजन, गली, मोहल्ले में किसी भी व्यक्ति तो अचानक हद्धयघात हो जाता है इस किट में रखी औषधी से तत्काल पीड़ित का जीवन बचाया जा सकता है।

किट वितरित करते समाजजन

किट वितरित करते समाजजन

प्रादेशिक महासभा के अध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी व कार्यालय प्रभारी देवेंद्र सोमानी ने बताया कि इस किट में तीन गोलियां है सीने में दर्द व जकड़न होने पर दो गोली पानी के साथ लेनी है ओर इसमें एक छोटे पाउच में गोली है उसे जीभ के नीचे रखनी है जिससे मरीज को अस्पताल जाने का समय मिल सके ओर आगे का ईलाज हो सके। कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज शाहपुरा के तहसील मंत्री भागचंद मंत्री नगर अध्यक्ष श्याम चेचाणी तहसील महिला अध्यक्ष सुभद्रा हेड़ा, नगर महिला अध्यक्ष चंचल बैली ,नगर मंत्री संगिता अजमेरा ,मधु मारु, कंचन देवी मुंदड़ा , माहेश्वरी समाज के युवा अध्यक्ष अंकित चेचाणी मंत्री अमित तोषनीवाल, राजाराम बाल्दी खामोर, ढीकोला से परमेश्वर जागेटिया आदि मोजूद रहे ।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button