लोकसभा चुनाव 2024: महाराष्ट्र के कल्याण में पीएम मोदी की जनसभा, मंच से मां दुर्गा को किया प्रणाम – India TV Hindi
Headlines Today News,
लोकसभा चुनाव के चुनाव प्रचार करने के लिए पीएम मोदी आज महाराष्ट्र में हैं। कल्याण पहुंचे पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए मंच से कहा-सभी को नमस्कार है। मैं मां दुर्गा, जरी मरी तिसाई माता, को प्रणाम करता हू। मैं बालसाहेब ठाकरे और आनद दिघे को श्रद्धांजलि अर्पित करता हू। मैं आप सबका आशीवार्द मागने आया हू। मेरा देश गरीबी से बाहर निकल रहा है। हर घर को नल से जल मिले , सफलता की ऊंचाई को छू रहा है। गरीब को मुफ्त में इलाज के लिए गारंटी कॉर्ड है। आज पहली बार , हम भारत में एक नया आत्मविश्वास देख रहे है। पहले 100 दिन में क्या काम कर रहे है? इस पर लगातार काम किया, 4 जून को भी इसी तरह काम जारी रहंगे, जनता का आशीर्वाद हैं
पीएम मोदी ने कहा कि देश के नौजवान के पास नई योजनाएं है। आप बताइए, जो हम पहुंचें वहां से देश को कौन आगे ले जा सकता है? शिवाजी की धरती से मैं पूछना चाहता हू? पीएम ने विपक्ष पर हमला बोला-क्या ऐसे लोग देश को आगे ले।जा सकते है? आपके बच्चो का भविष्य आगे बढ़ा सकते है। हमारी सरकार ने आकर विकास को टॉप गैयर लगा दिया । जल्द ही यह मेट्रो शुरू होने जा रहे हैं। हां हर तरफ पुकार, हर तरफ उमंग है, विश्वास है.. कि फिर एक बार मोदी सरकार
इससे पहले पीएम मोदी ने मुम्बई के घाटकोपर इलाके में रोड शो किया। इस रोड शो में बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और आम जनता नरेंद्र मोदी को देखने के लिए सड़कों पर खड़ी रही।
(कल्याण से सुनील शर्मा की रिपोर्ट)