लोकसभा चुनाव 2024: मतगणना के दौरान तनाव की आशंका, कांग्रेस और भाजपा ने तैयार किए दस्ते – Jaipur Headlines Today News
राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के लिए मंगलवार को होने वाली मतगणना के दौरान इस बार तनाव के हालात रह सकते हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को पार्टी दफ्तरों, मतगणना स्थलों पर तैनात करने का फैसला किया है। दोनों दलों के तेवर भी उ
.
सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को अलर्ट किया है। इसके साथ ही सातों संभागों के अलग-अलग प्रभारी बनाए गए हैं। स्टेट वार रूम से भी 2 संगठन पदाधिकारियों को फ्रीहैंड दिया है कि कोई हालात बनते ही, नेता व कार्यकर्ता तुरंत मौके पर भेजे जाएं।
लोकसभा चुनाव मतगणना को लेकर कांग्रेस की तैयारियां देर रात तक फाइनल की गई। टास्क फोर्स, प्रवक्ता टीम और कानूनी विशेषज्ञों की टीम नियुक्त की गई। राज्य से लेकर जिला स्तर पर त्वरित एक्शन के लिए दिशा निर्देश दिए गए। संभाग वार टास्क फोर्स बनाई गई है। अनुभवी नेता और संगठन के लोग टास्क फोर्स में शामिल किए गए हैं।
फाइनल राउंड तक ये नेता कार्यकर्ता मतगणना और गड़बड़ी पर नजर रखेंगे। कांग्रेस ने अपने प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि कहीं मतगणना पर संदेह हो तो तुरंत आपत्ति दर्ज कराएं। पीसीसी और जिला कांग्रेस दफ्तरों में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाने को कहा गया है। जहां जरूरत पड़ेंगी, वहां तुरंत कार्यकर्ताओं को भेजने की व्यवस्था की तैयारी है।
मोदी को परिणाम आते ही देना होगा इस्तीफा, प्रदेश में कांग्रेस ज्यादा सीटें जीतेगी : डोटासरा
पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा ने सोमवार को बड़ा दावा किया। पीसीसी चीफ ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस भाजपा से ज्यादा सीटें जीत रही है। देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। मंगलवार को परिणाम आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपना पड़ेगा। मतगणना में सभी संभावित गड़बड़ियों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी और उनके कार्यकर्ता हरसंभव एहतियात बरत रहे हैं। राजस्थान में कई जगहों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने स्ट्रॉन्ग रूम पर पहरा भी बिठाया है।
चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि निर्वाचन आयोग को पूरी तरह से भाजपा और मोदी सरकार ने घेरे में ले रखा है। चुनाव के दौरान एआईसीसी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निर्वाचन आयोग को जो भी शिकायतें की हैं, उन पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। एक भी नोटिस नहीं दिया गया।
एजेंट फॉर्म 17 सी से हर आंकड़ा मिलाएंगे: डोटासरा ने कहा कि मतगणना को लेकर सभी प्रत्याशियों के एजेंट्स को निर्देश दिए गए हैं कि फॉर्म 17 सी के सभी आंकड़ों का सावधानीपूर्वक मिलान करें। भाजपा एक हजार तरीके से गड़बड़ी कर सकती है। हम भी पूरी तरह सतर्क और सावधान हैं।
10 सीटों पर जीत और 8 पर बढ़त का दावा
डोटासरा ने एक्जिट पोल के आंकड़ों से इतर दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस 10 सीट जीत रही है। 8 पर कांग्रेस प्रत्याशी कड़े मुकाबले में हैं। इनमें भी कांग्रेस बढ़त में है।