लोकसभा चुनाव: सीएम भजनलाल शर्मा ने सभी 25 सीटों पर 90 सभा और रैलियां कीं, दूसरे बड़े नेता 1-2 सीटों तक ही रहे सीमित – Jaipur Headlines Today News
मुख्यमंत्री भजनलाल से मुलाकात करते कृषि मंत्री किरोड़ी मीणा।
प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 90 सभा व रैलियां की थीं, जबकि दूसरे मंत्री व बड़े नेता एक-दो लोकसभा सीटों में प्रचार तक ही सीमित रहे। प्रदेश की सभी सीटों पर जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर दारो
.
मुख्यमंत्री एकमात्र नेता हैं जो हर लोकसभा सीट पर तीन से चार बार गए। सीएम ने सभा, रोड शो, प्रबुद्धजन सहित अन्य कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाई है। जिसमें क्लस्टर कार्यकर्ता बैठक, नामांकन रैली, चुनाव कार्यालय उद्घाटन, जनसभाएं, समाजों की बैठक, मंदिर दर्शन, रोड शो, प्रधानमंत्री की सभाएं के साथ ही पार्टी के स्थानीय कार्यक्रम शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ही रहे टाॅप स्टार प्रचारक
राजस्थान के नेताओं में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ही टाॅप स्टार प्रचारक रहे। सीएम ने दोनों चरणों में 90 से ज्यादा दौरे किए। वहीं दूसरे राज्यों में भाजपा प्रत्याशियों के प्रवासी सम्मेलन, प्रबुद्धजन सम्मेलन, रोड शो व जनसभाएं की। इसमें प्रधानमंत्री व गृह मंत्री के साथ की सभाएं भी शामिल हैं।
ये नेता रहे चुनाव प्रबंधन के रणनीतिकार
राजस्थान की सभी 25 सीटों पर जीत के लिए सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, राष्ट्रीय संगठक वी. सतीश, लोकसभा चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर व सह प्रभारी प्रवेश वर्मा, भाजपा के उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया व चुनाव प्रबंध कमेटी के ओंकार सिंह लखावत मुख्य रणनीतिकार रहे।
दूसरे नेता एक-दो सीटों पर फंसे रहे
.3प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी चितौड़गढ़ में फंसे रहे। राजेंद्र राठौड़ चूरू लोकसभा सीट पर चुनाव प्रबंधन संभालते रहे। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां को हरियाणा का प्रभारी बनाने के कारण वे भी प्रदेश की कुछ सीटों पर प्रचार तक ही सीमित रहे। ओम बिरला कोटा से और गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर से चुनाव लड़ रहे हैं।
चुनाव बाद मंत्रियों के कामकाज की होगी समीक्षा
लोकसभा चुनावों में भाजपा सरकार के दोनों उप मुख्यमंत्रियों के साथ ही 23 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इन प्रभारी मंत्रियों पर अपने प्रभार वाली लोकसभा सीट जिताने के साथ ही निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र वाली संसदीय सीट पर बड़े मार्जिन से भाजपा प्रत्याशी को विजयश्री दिलवाने की जिम्मेदारी भी रही। चुनावों के बाद इन मंत्रियों के संगठन व कामकाज की समीक्षा भी होगी। कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा जयपुर ग्रामीण के प्रभारी हैं, वहीं पर पर दौसा व टोंक-सवाई माधोपुर सहित 11 सीटों पर जीत की जिम्मेदारी दी गई।
जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी नागौर के प्रभारी हैं, वहीं उनका निर्वाचन क्षेत्र टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट में आता है। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को अजमेर का प्रभारी बनाया हुआ है। उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा कोटा के प्रभारी हैं तथा उनका दूदू निर्वाचन क्षेत्र अजमेर लोकसभा में आता है।