लोकसभा चुनाव की मतगणना कल: भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला, जीते तो चौथी बार लोकसभा जाएंगे अर्जुनराम – Bikaner Headlines Today News
लोकसभा चुनाव का परिणाम चार जून यानी मंगलवार को घोषित हो जाएगा। मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है, वहीं राजनीतिक पार्टियों ने भी एजेंट्स की ड्यूटी लगा दी है। कांग्रेस ने जहां अपने कार्यकर्ताओं को चौकन्ना रहने का संदेश दिया है, वहीं भा
.
बीकानेर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो जाएगी। इसके बाद आधे-आधे घंटे बाद मतगणना के राउंड सामने आते रहेंगे। उम्मीद की जा रही है कि बारह बजे के आसपास पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी।
अर्जुनराम चौथी और गोविन्दराम को पहली बार आस
ये मुकाबला सीधे-सीधे कांग्रेस और भाजपा के बीच है। ऐसे में अगर अर्जुनराम मेघवाल एक बार फिर जीतते हैं तो वो चौथी बार लोकसभा में पहुंच जाएंगे। वो पूर्व महाराजा करणी सिंह के रिकार्ड के और पास पहुंच जाएंगे। वहीं अगर गोविन्दराम मेघवाल जीत हासिल करते हैं तो वे पहली बार दिल्ली की राजनीति में प्रवेश करेंगे। हालांकि एग्जिट पोल में बीकानेर की सीट भाजपा के खाते में बताई जा रही है।
कांग्रेस कर रही है जीत के दावे
उधर, कांग्रेस ने दावा किया है कि राजस्थान की जिन सीटों पर कांग्रेस और भाजपा में टक्कर मानी जा रही है, उनमें एक सीट बीकानेर है। देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग का कहना है कि राजस्थान में कांग्रेस एक दर्जन से ज्यादा सीट जीत रही है, जिसमें एक बीकानेर है। उन्होंने दावा किया है कि बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों से कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिलने वाली है।
भाजपा फिर जीत के लिए आश्वस्त
उधर, भाजपा एक बार फिर जीत के लिए आश्वस्त है। पार्टी प्रवक्ता मनीष सोनी ने दावा किया है कि आठों सीट्स पर भाजपा को बढ़त मिलने वाली है। वहीं बीकानेर पूर्व और पश्चिम में रिकार्ड बढ़त के साथ अर्जुनराम मेघवाल जीत का इतिहास रचने जा रहे हैं। पार्टी नेता जतिन सहल का कहना है कि ये अब तक की सबसे बड़ी जीत होगी। न सिर्फ बीकानेर बल्कि देशभर में मोदी की गारंटी को स्वीकार किया गया है।
हर विधानसभा की 14 टेबल
जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता ने बताया कि मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा वार 14 -14 काउंटिंग टेबल्स लगाई गई हैं। अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 18 राउंड में, खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के लिए 17, बीकानेर पश्चिम के लिए 15, बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के लिए 16, कोलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए 21, लूणकरनसर के लिए 18, श्रीडूंगरगढ़ के लिए 18 तथा नोखा विधानसभा क्षेत्र के लिए 20 राउंड में मतगणना संपादित करवाई जाएगी।