लोकसभा चुनाव की काउंटिंग कल: 152 टेबलों पर 158 राउंड में होगी काउंटिंग, तैयारियों को दिया अंतिम रूप; टीम को फाइनल ट्रेनिंग – Dausa Headlines Today News
दौसा में लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
लोकसभा चुनाव की काउंटिंग की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके लिए विधानसभा क्षेत्रवार अलग-अलग प्राधिकृत सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा रिटर्निंग अधिकारी की देखरेख में सुबह 8 बजे से पंडित नवल किशोर शर्मा राजकीय पीजी कॉलेज दौसा में बनाए गए मतगणना कक्
.
इतने राउंड-टेबलों पर होगी काउंटिंग
विधानसभा क्षेत्र थानागाजी के लिए मतगणना टेबल 12, लालसोट के लिए 14, दौसा के लिए 14, सिकराय के लिए 14, चाकसू के लिए 12, महवा के लिए 12, बांदीकुई के लिए 12 एवं बस्सी के लिए 12 मतगणना टेबल होगी तथा डाक मतपत्रों के मतगणना टेबल 34 तथा ईटीपीबीएस प्री काउंटिंग मतगणना टेबल 16 निर्धारित की गई हैं।
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र थानागाजी के लिए मतगणना राउंड 20, लालसोट के लिए 19, दौसा के लिए 17, सिकराय के लिए 20, चाकसू के लिए 21, महवा के लिए 20, बांदीकुई के लिए 20 एवं बस्सी के लिए 21 मतगणना राउंड होगें।
गर्मी से बचाव के लिए बंदोबस्त
जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि प्रशासन निर्वाचन में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतगणना के लिए तैयार है। गर्मियों के मौसम के मद्देनजर मतगणना स्थल पर प्रत्येक कक्ष में जंबो कूलर, पीने के ठण्डे पानी की व्यवस्था सहित मतगणना स्थल के कमरा नम्बर 101 व 102 के मध्य बरामदे में आवश्यक दवाइयों के साथ मेडिकल टीम को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार मतगणना स्थल पर मतगणना दिवस को निर्बाध विद्युत सप्लाई की व्यवस्था की गई है।