लोकसभा चुनावों की मतगणना कल, जिला प्रशासन ने की तैयारी: 181 राउंड होंगे, शाम 3 बजे तक काउंटिंग होगी पूरी; सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंध किए – Jalore Headlines Today News

लोकसभा चुनावों को बाद कल 4 जून को जालोर के वीर वीरमदेव महाविद्यालय में सुबह 8 बजे शुरू होगी। जिसको लेकर चुनाव आयोग व जिला प्रशासन ने तैयारी पूर्ण कर ली। सभी को अलग जिम्मेदारी भी मिली। रिटर्निंग अधिकारी बताया- 8 विधानसभा के 2176 बूथ के वोटों की गिनती

.

जालोर-सिरोही लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल हो हुए वोट के बाद 4 जून को मतगणना की जाएगी। इसको लेकर चुनाव आयोग व जिला प्रशासन ने तैयारी पूर्ण कर ली है। जिला निर्वाचन आयोग ने बताया कि मतगणना 8 विधानसभा के वोटों की गिनती के लिए अलग-अलग कक्षों में कुल 98 टेबल व 98 माईक्रो पर्यवेक्षक, गणना पर्यवेक्षक व गणना सहायक की नियुक्ति की गई है।

मतगणना के लिए सोमवार को कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई।

मतगणना के लिए सोमवार को कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई।

मतों की गणना के लिए यह रहेगी व्यवस्था

रिटर्निंग अधिकारी ने बताया- आहोर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना महाविद्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित कैमिस्ट्री लैबारेट्री में की जाएगी। इसमें 263 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना के लिए 12 टेबलें लगाई गई हैं।

जालोर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना महाविद्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित कमरा नं.11 में होगी जहाँ पर 263 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना के लिए 12 टेबलें तथा रानीवाडा विधानसभा की मतगणना ग्राउंड फ्लोर पर न्यू रूम-।।। में की जायेगी जिसमें 267 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना के लिए 12 टेबलें लगाई गई हैं।

इसी प्रकार भीनमाल विधानसभा की मतगणना ग्राउंड फ्लोर पर कमरा नं. 12 में होगी जिसमें 290 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना के लिए क्रमशः 12 टेबलें लगाई गई हैं। रेवदर विधानसभा की मतगणना ग्राउण्ड फ्लोर पर फिजिक्स रूम नं. ।। में की जायेगी। जिसमें 266 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना के लिए 12 टेबलें लगाई गई हैं।

वहीं सांचौर विधानसभा की मतगणना फर्स्ट फ्लोर पर स्थित बायोलॉजी हॉल-। 25 में होगी जहाँ पर 329 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना के लिए क्रमशः 14 टेबलें लगाई गई हैं। पिण्डवाड़ा-आबू विधानसभा की मतगणना फर्स्ट फ्लोर पर कमरा नं. 18 में की जायेगी जिसमें 212 मतदान केन्द्रों की गणना के लिए 12 टेबलें तथा सिरेही विधानसभा की मतगणना फर्स्ट फ्लोर पर कमरा नं. 19 में होगी जिसमें 286 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना के लिए 12 टेबलें लगाई गई हैं।

इसी प्रकार जालोर, आहोर, भीनमाल, रानीवाड़ा, सिरोही, पिण्डवाड़ा-आबू व रेवदर विधानसभा के लिए 12-12 तथा सांचौर विधानसभा के लिए 14-14 माईक्रो पर्यवेक्षक, गणना पर्यवेक्षक व गणना सहायक की नियुक्ति की गई हैं।

भीनमाल में सबसे अधिक 25 व पिण्डवाड़ा-आबू विधानसभा में सबसे कम 18 राउंड होंगे। जालोर संसदीय क्षेत्र के लिए होने वाली मतगणना के दौरान भीनमाल विधानसभा में सबसे अधिक 25 राउंड व पिण्डवाड़ा-आबू विधानसभा में सबसे कम 18 राउंड होंगे। आहोर व जालोर विधानसभा के लिए 22-22 राउण्ड, सांचौर व सिरोही विधानसभा के लिए 24-24 राउण्ड, रानीवाड़ा व रेवदर विधानसभा के लिए 23-23 राउंड होंगे।

स्कूल ग्राउंड में रहेगी वाहनों की पार्किग व्यवस्था

लोकसभा आम चुनाव की मतगणना के मध्यनजर 4 जून, मंगलवार को मतगणना के लिए वाहनों की पार्किंग व्यवस्था राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आहोर रोड़ जालोर में रहेगी। मतगणना स्थल पर प्रवेश करने वाले सभी मतगणना अधिकारियों, कार्मिकों तथा राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं चुनाव एजेन्टों आदि को त्रि-स्तरीय कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं से गुजरना होगा।

मतगणना के प्रयोजनार्थ कॉलेज मुख्य भवन में अधिकारियों व कार्मिकों के प्रवेश के लिए मैन बिल्डिंग चैनल गेट तथा मीडियाकर्मियों व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, चुनाव एजेन्ट के लिए मुख्य बिल्डिंग के गेट स्थित प्याऊ के पास से प्रवेश की व्यवस्था रहेगी।

मतगणना स्थल पर मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे

लोकसभा आम चुनाव की मतगणना के दौरान मतगणना स्थल की परिधि में मोबाईल फोन, वॉकी-टॉकी, सैल्युलर फोन आदि पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। जालोर संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना स्थानीय वीर वीरमदेव राजकीय महाविद्यालय में 4 जून मंगलवार को प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगी।

जिसमें मतगणना के दौरान परिसर में मोबाइल फोन, सैल्युलर फोन एवं वॉकी-टॉकी आदि (मतगणना कार्य में लगे प्रमुख अधिकारियों व मीडियाकर्मियों को छोड़कर) ले जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।

यह रहेगी यातायात व्यवस्था

यह रहेगी यातायात व्यवस्था

यह रहेगी यातायात व्यवस्था

जालोर संसदीय क्षेत्र की वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 4 जून, मंगलवार को होने वाली मतगणना की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यातायात का रूट डायवर्जन किया गया है।

4 जून को सुबह से 5 जून की सुबह तक मतगणना दिवस को सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर आहोर चौराहा से कॉलेज तिराहा तक यातायात व्यवस्था बन्द रहेगी।

मतगणना दिवस पर वाहनों के सुचारू रूप से आवागमन के लिए यह रहेगा रूट

(1) आहोर-चौराहा से कॉलेज-तिराहा की ओर आवागमन करने वाले हल्के वाहनों को अस्पताल चौराहा, राजेन्द्रनगर होकर बिजलीघर कॉलोनी के अन्दर से होकर राजकीय महिला महाविद्यालय के सामने आहोर रोड़ पर आवागमन के लिए यातायात व्यवस्था रहेगी। (2) आहोर की तरफ से बिशनगढ, सायला, बालोतरा जाने वाले भारी वाहनों को गोदन कस्बे से डायवर्ट किया जावें तथा आहोर की तरफ से बागरा जाने वाले भारी वाहनों को लेटा जीएसएस से डायवर्ट रहेगा (3) बागरा की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिनको सायला, बालोतरा, बाड़मेर की तरफ जाना हैं वे सभी मीरा दातार, सूरजपोल, अस्पताल चौराहा, आहोर चौराहा, रेल्वे स्टेशन, चामुण्डा गार्डन, पंचायत समिति होते हुए गुजरेंगे। (4) बागरा की तरफ से आने वाले समस्त वाहन जिनको आहोर, जोधपुर, साण्डेराव की तरफ जाना हैं, वे सभी वाहन थर्ड फेस डायवर्जन से गोल-नीम्बड़ी धवला रोड़, लेटा-जीएसएस होते हुए गुजरेंगे। (5) सायला, बालोतरा, बाड़मेर की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिनको बागरा, भीनमाल की तरफ जाना है वे सभी पंचायत समिति, चामुण्डा गार्डन, रेल्वे स्टेशन, आहोर चौराहा, अस्पताल चौराहा, सूरजपोल, मीरा दातार होते हुए गुजरेंगे। (6) बाड़मेर, बालोतरा, सायला की तरफ से आने वाले वाहन जिनको जालोर शहर होते हुए आहोर, जोधपुर की तरफ जाना है वे सभी वाहन पंचायत समिति, चामुण्डा गार्डन, इम्मानुएल स्कूल, एफसीआई, महेशपुरा, वादनवाड़ी, गोदन होते हुए गुजरेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button