लेपर्ड ने किया डॉग का शिकार: झपट्टा मार डॉग का गला पकड़ा, घसीटते हुए गुफा में ले गया, पर्यटक ने बनाया वीडियो – Pali (Marwar) Headlines Today News

पाली के जवाई कंजर्वेशन एरिए में शिकार करने के बाद डॉग को गुफा में ले जाते हुए लेपर्ड।
पाली के जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन में पर्यटकों ने एक लेपर्ड को डॉग का शिकार करते हुए देखा। जिसका एक पर्यटक ने वीडियो भी बनाया। दावा किया जा रहा है कि यह पाली जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया के बेड़ा के निकट होला वरावल क्षेत्र का बताया जा रहा है। मामले में वन
.

पाली के जवाई कंजर्वेशन एरिए में शिकार के लिए दौड़ता हुआ लेपर्ड।
दरअसल पाली जिले के सुमेरपुर के निकट स्थित जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिए में हमेशा की तरह सोमवार सुबह भी पर्यटक जिप्सी में बैठकर सफारी कर रहे थे। इस दौरान दो डॉग वहां घूम रहे थे। इतने में एक लेपर्ड दौड़ते हुए आया और काले रंग के डॉग का गला पकड़ लिया। डॉग के चिल्लाने की आवाज सून कुछ दूरी पर घूम रहा डॉग वहां से डर कर भाग गया। कुछ ही सैंकेंड में डॉग की जान निकल गई और उसे लेपर्ड घसीटते हुए अपनी गुफा में ले जाते हुए वीडियो में नजर आया। जिसे सफारी के लिए पहुंचे एक पर्यटक ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।
50 से करीब लेपर्ड जवाई कंजर्वेशन एरिए में
बता दे कि जवाई कंजर्वेशन एरिए में करीब 50 लेपर्ड है। जो सेणा, बेड़ा, जीवदा, पैरवा, बिसलपुर, दूदनी, कोठार, रघुनाथपुरा, वेलार जैसे गांवों के आस-पास पहाड़ियों पर अठखेलियां करते नजर आते हैं। इसी के चलते राजनेता राहुल, गांधी, प्रियंका गांधी, फिल्म एक्टर रणवीर कपूर, आलिया भट्ट, कैटरिना कैफ, अल्लू अर्जुन, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सहित कई हस्तियां यहां सफारी के लिए आ चुके है। ऐसे में पाली जिले का जवाई लेपर्ड एरिया देश भर में फेमस है।