लूट के 3 आरोपी बापर्दा गिरफ्तार: 10 दिन में रात के अंधेरे में 4 वारदात की, नगदी व मोबाइल छीनकर भागे, 2 नाबालिग भी पकड़े – Kota Headlines Today News

लूट के 3 आरोपी बापर्दा गिरफ्तार।

रात के अंधेरे में राहगीरों से मारपीट कर लूट करने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। साथ ही दो नाबालिग को भी पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी 19 से 20 साल के है। जो रात 12 से तड़के 6 बजे के बीच राहगीरों को निशाना बनाते थे। आरोपियों ने 1

.

आरकेपुरम थाना SHO अजित बगडोलिया ने बताया कि लूट के आरोप में रोहित (19) निवासी बॉम्बे योजना, प्रवीण महावर (19) निवासी रोजड़ी व अभिषेक मीणा (20) निवासी आवली को बापर्दा गिरफ्तार किया है। रोहित के खिलाफ पहले भी एक मामला दर्ज है।आरोपियों ने 4 जून की तड़के 3.45 बजे फरियादी रामबिहारी से मोबाइल व 2 हजार की लूट की। 5 जून की रात 12.55 बजे फरियादी बंटी मीणा से मोबाइल,पर्स, बैग छीनने की कोशिश की। सफल नहीं होने पर मारपीट कर फरार हो गए 14 जून की तड़के 4 बजे करीब फरियादी ईश्वरलाल के साथ इंजीनियरिंग कॉलेज से मुर्गा फार्म के बीच तलवार से डरा धमकाकर 8 हजार व मोबाइल छीना। वहीं महावीर नगर थाना क्षेत्र में फरियादी अर्जुन सिंह से बैग, लेपटॉप व अन्य दस्तावेज छीने। गिरफ्तार अरोपियों से वारदात में काम मे ली गई। बाइक व स्कूटी बरामद की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button