लूट और फिरौती के लिए राहगीरों का करता था अपहरण: मानटाउन थाना पुलिस ने मुख्य सरगना को किया गिरफ्तार – Sawai Madhopur Headlines Today News

पुलिस गिरफ्त में लूट और फिरौती के लिए अपहरण करने का आरोपी।
सवाई माधोपुर की मानटाउन थाना पुलिस ने लूट और फिरौती के लिए राहगीरों का अपहरण करने के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है। आरोपी व उसके साथी आनलाइन एप से जयपुर के किराए कार बुक कर वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने बबलू उर्फ बादल (24) पुत्र आशाराम मीना निव
.
मानटाउन थानाधिकारी राधारमण गुप्ता ने बताया कि 31 जून 2024 को बंटी पुत्र बाबूलाल मीणा निवासी हासलगांव थाना अलीगढ जिला टोक ने मानटाउन थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बंटी मीणा ने बताया गया कि 30 मई 2024 को रात करीब 8.30 बजे बरवाडा रोड पर खेडली फाटक के पास आरोपियों ने अपहरण कर लिया। यहां आरोपी उसे भगवतगढ के जंगल में ले गए। यहां ले जाकर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। इसी के साथ आरोपियों ने उनसे रूपए व सोने की अंगूठी लूट ली और जंगल में छोडकर चले गए। पुलिस ने जांच के दौरान जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर पुलिस ने आरोपी को मैनपुरा से डिटेन कर थाने पर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी आदतन अपराधी है। जिसके खिलाफ बलात्कार, पॉक्सो एक्ट, अवैध हथियार, मारपीट, अपहरण के आधा दर्जन मामले दर्ज है। फिलहाल पुलिस आरोपी के साथियों की तलाश में जुटी हुई है।