लालसोट में चलती कार में लगी आग: कार सवार लोगों ने कूदकर बचाई जान, 15 हजार रुपए की नगदी जली – Lalsot Headlines Today News

लालसोट क्षेत्र में एक चलती कार में आग लग गई। कार सवार लोगों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। मामला लालसोट थाना क्षेत्र के लाखनपुर गांव के पास दौसा कोथुन नेशनल हाईवे का है। दरअसल लालसोट बाईपास पर बुधवार शाम एक चलती कार में आग लग गई, आग में कार पूरी तरह

.

कार सवार बामनवास के सीतोड़ निवासी शिवराम गुर्जर ने बताया कि वे बुधवार शाम को अपने दो दोस्तो के साथ जयपुर से अपने गांव जा रहे थे। लाखनपुर गांव के पास लालसोट बाईपास पर कार के बोनट से अचानक धुआं निकलता दिखाई दिया तो उन्होंने कार को रोककर बोनट खोला तो आग भभक उठी, जिसके चलते वे और उनके दोस्त दूर भाग छूटे। कुछ ही देर में आग की लपटों ने पूरी कार को घेर लिया और कार धूं धूं कर जलने लगी। सूचना मिलने पर लालसोट पालिका की दमकल भी पहुंची, लेकिन आग पर काबू पाए जाने तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। वहीं कार में रखी 15 हज़ार रुपए की नगदी भी जलकर खाक हो गई।

वहीं कार में आग लगने की सूचना मिलते ही लालसोट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ऐतिहात के तौर पर हाईवे पर जाने वाले ट्रैफिक को कुछ समय के लिए रोका गया और कार में लगी आग पर दमकल से पानी डालकर पूरी तरह से काबू पाने के बाद ख़ाक हुईं कार को सड़क से दूर हटवा कर यातायात को सुचारू करवाया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button